नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को तीसरी बार धमकी मिली है. इस बार धमकी देने वाले ने उनसे 400 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. 30 अक्टूबर को भेजे गए इस ईमेल में कहा गया है कि अगर मुझे पुलिस नहीं खोज पाई तो वह मुझे अरेस्ट […]
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को तीसरी बार धमकी मिली है. इस बार धमकी देने वाले ने उनसे 400 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. 30 अक्टूबर को भेजे गए इस ईमेल में कहा गया है कि अगर मुझे पुलिस नहीं खोज पाई तो वह मुझे अरेस्ट नहीं कर सकते. यह ईमेल भी उसी एड्रेस से आया है जिससे पिछले 2 ईमेल आए थे. मुकेश अंबानी से पहली ईमेल में बीस करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी. दूसरी ईमेल में 200 करोड़ रुपये कर दिया गया था. अब तीसरी मेल में 400 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस अभी पुराने दो ईमेल का इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस खोजने में लगी है. पुलिस ने इंटरपोल के माध्यम से बेल्जियम की एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क कंपनी से इस ईमेल की डिटेल खोजने में सहायता मांगी है. बता दें कि तीनों मेल shadabkhan@mailfence.com से की गई हैं. टेक्निकल एक्सपर्ट्स के अनुसार यह आईपी एड्रेस बेल्जियम का है लेकिन पुलिस को शक है कि धमकी देने वाला किसी दूसरे देश में बैठा है. पुलिस को चकमा देने के लिए बेल्जियम के वीपीएन का इस्तेमाल कर रहा है।
30 अक्टूबर को भेजे गए तीसरे ईमेल में धमकी देने वाले ने लिखा है कि अब हमने अपनी डिमांड बढ़ाकर चार सौ करोड़ रुपये कर दी है. अगर मुझे पुलिस नहीं खोज सकती तो वह मुझे अरेस्ट नहीं कर सकते। वहीं इस बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सिक्योरिटी इन-चार्ज ने पिछले शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन