Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छोटे भाई अनिल अंबानी को कर्ज से उबारने के लिए सामने आए मुकेश अंबानी, रिलायंस कम्युनिकेशंस के लिए लगाई सबसे बड़ी बोली

छोटे भाई अनिल अंबानी को कर्ज से उबारने के लिए सामने आए मुकेश अंबानी, रिलायंस कम्युनिकेशंस के लिए लगाई सबसे बड़ी बोली

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबनी की कंपनी रिलायंस जियो उनके छोटे भाई अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी रिलायंस कम्युनिकेशंस को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभर कर सामने आई है.

Advertisement
  • December 24, 2017 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबनी की कंपनी रिलायंस जियो उनके छोटे भाई अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभर कर सामने आई है. दरअसल, पिछले काफी समय से धीरुभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस घाटे में चल रही है. इस मामले में कंपनी के एक जानकार ने बताया कि रिलायंस कम्युनिकेशंस की सभी 5 मुख्य संपत्ति के लिए बोली लगाई गई है. रिलायंस जियो ने इन पांचों संपत्तियों में से करीब 3 से 4 संपत्तियों में सबसे ज्यादा बोली लगाई है.

इसके आगे उन्होंने कहा कि अब यह देकखर मुश्किल लगता है कि कोई दूसरी कंपनी रिलायंस जियो से ज्यादा बोली लगाएगी. अब जल्द ही रिलायंस जियो हुए इस सौदे की घोषणा करेगा. यह सौदा रिलायंस कम्युनिकेशंस के कर्ज का एक बड़ा हिस्सा कवर करेगा. वहीं, पेशे से बैंकर एक दूसरे शख्स ने इस मामले में कहा कि यह बात तय है कि रिलायंस जियो सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है और रिलायंस जियो अनिल अंबानी की कपंनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के ऑप्टिकल फाइबर संपत्ति, स्पेक्ट्रम और टावर आधारिक संरचना को खरीदने में अपनी रुची दिखा रही है.

वहीं, एक शख्स ने बताया है कि रिलायंस जियो कंपनी की ऑप्टिकल फाइबर संपत्ति, स्पेक्ट्रम और टावर संपत्ती को खरीदने में दिलचस्पी है. जिसके लिए कंपनी को अनिल अंबानी की फर्म के साथ साझेदारी या व्यापार समझौता किया गया है. आपको बता दें की बीते दिनों रिलायंस जियो की पेरेंट कंपनी अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के 40 साल पूरे थे. जिसके बाद कंपनी जशन मना रही है. हालांकि, यह जश्न करीब 1 हफ्ते तक किया जा सकता है क्योंकि आने वाले 28 दिसंबर को कंपनी के संस्थापक धीरूभाई अंबानी का जन्मदिन आता है. अगर रिलायंस जियो वास्तव में आरकॉम की संपत्ति खरीद लेता है, तो यह दूरसंचार क्षेत्र में एकीकरण की लहर में नवीनतम होगा, जो RIL सहायक कंपनी द्वारा शुरू किए गए क्रूर टैरिफ युद्ध के बीच में है. बता दें कि कर्ज में डूबी आरकॉम ने पहले ही अपने प्रत्यक्ष-टू-होम कारोबार रिलायंस डिजिटल टीवी को बेच चुकी है.

फोर्ब्स 100 अमीर भारतीय: 1st मुकेश अंबानी 2.5 लाख करोड़, 19th आचार्य बालकृष्ण 43000 करोड़

देश के टॉप 10 अमीरों में पहले स्थान पर मुकेश अंबानी, पतंजलि के बालकृष्ण भी शामिल

 

Tags

Advertisement