मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी के साथ पहुंचे राम मंदिर, रिलायंस ने आज सभी कर्मचारियों को दी छुट्टी

अयोध्या/लखनऊ: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. साथ ही उनके बेटे आकाश अंबानी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. वहीं रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने कार्यालयों में छुट्टी घोषित की है. साथ ही कंपनी के परिसर स्थित मंदिरों में पूजा आयोजित की जा रही है. इसके अलावा कंपनी ने जियो से जुड़े प्लेटफॉर्म्स पर समारोह का सीधा प्रसारण के साथ अपनी खुदरा दुकानों में सभी आगंतुकों को दीए बांटने की खास व्यवस्था भी की है. अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा सामरोह आज आयोजित हो रहा है. इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से मुकेश अंबानी परिवार के सदस्य शामिल होने अयोध्या पहुंचे हैं।

रिलायंस ने चार लाख कर्मचारियों को दी छुट्टी

रिलायंस भारत के पहले निजी संगठनों में से एक माना जाता है, जिसने चार लाख से अधिक कर्मचारियों को इस मौके पर जश्न मनाने के लिए छुट्टी की घोषणा की है. सूत्रों ने बताया कि देशभर में रिलायंस कैंपस के विभिन्न मंदिर में आज विशेष पूजा के साथ इस अवसर पर जश्न का माहौल है. इनमें हजीरा, सिलवासा, हलोल, होशियारपुर, नागपुर, शहडोल, काकीनाडा, मुंबई, जामनगर, दाहेज, नागोथाने और कई अन्य स्थानों पर स्थित रिलायंस फैसिलिटीज के मंदिर शामिल हैं।

राम भक्तों के लिए कंपनी ने शुरू की विशेष सुविधाएं

वहीं रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल ने राम भक्तों के लिए कई विशेष सेवाएं शुरू की हैं. सूत्रों ने बताया कि अयोध्या में ग्रुप की दूरसंचार शाखा जियो ने अपने ट्रू4जी और स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क को अपग्रेड किया है. उन्नत एवं निर्बाध नेटवर्क के लिए पूरे शहर में अतिरिक्त टावर स्थापित किए हैं. उन्होंने बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दूरदर्शन के सहयोग से जियो न्यूज, जियो टीवी और जियो टीवी+ पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Ayodhya Ram Mandir donationsmukesh ambani at ram mandirnita ambani at ram mandirRam Mandirreliance group holiday todayShri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trustअयोध्या में नीता अंबानीअयोध्या में मुकेश अंबानीराम मंदिर
विज्ञापन