Inkhabar logo
Google News
24 घंटे में मुकेश अंबानी ने कमाए 19,000 करोड़ रूपए, इस खास लिस्ट में हुए शामिल

24 घंटे में मुकेश अंबानी ने कमाए 19,000 करोड़ रूपए, इस खास लिस्ट में हुए शामिल

नई दिल्ली. भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी ने एक दिन में 19,000 करोड़ रुपए की कमाई की है. अंबानी की संपत्ति में अचानक इजाफा हुआ है. इसकी वजह से वो दुनियाभर के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में भी अंबानी को फायदा पहुंचा है.

13वें स्थान पर आए मुकेश अंबानी

एक ही दिन में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 19000 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. संपत्ति में इतनी बड़ी वृद्धि के साथ ही ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की लिस्ट में अंबानी 13वें स्थान पर आ गए हैं. ऐसे में टॉप-10 में आने के लिए उनको सिर्फ तीन उद्योगपतियों को पीछे छोड़ना है.

जल्द टॉप-10 में शामिल होंगे अंबानी

भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी को दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. मात्र 24 घंटे के अंदर ही उनकी संपत्ति में 2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इसी के साथ मुकेश अंबानी कुल संपत्ति 90 अरब डॉलर हो गई है. ये इजाफा उनके लिए कितना मायने रखता है ये बात आप इसी से लगा सकते हैं कि इस पूरे साल अंबानी को 3.46 अरब डॉलर का फायदा हुआ है.

लिस्ट के टॉप पर हैं एलन मस्क

बता दें कि इस खास लिस्ट में अगर गौतम अडानी की बात करें तो वो 21वें स्थान पर हैं. ऐसे में अमीरों की टॉप-20 लिस्ट से भी अडानी बाहर हैं. इसके अलावा नंबर-1 पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का नाम है. मस्क के पास 247 अरब डॉलर की संपत्ति है. वहीं दूसरे नंबर पर मार्क जकरबर्ग शामिल हैं. जिन्होंने इस साल 58.6 अरब डॉलर की कमाई की है.

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Tags

Adani groupAsia Richest Mukesh AmbaniBloomberg Billionaires Indexbusiness newsbusiness news in hindiCorporate NewsElon Muskelon musk net worthGautam AdaniGautam Adani net worthinkhabarMark ZuckerbergMark Zuckerberg Net WorthMukesh ambaniMukesh Ambani net worthMukesh Ambani Net Worth RiseMukesh Ambani Net Worth UpMukesh Ambani WealthNews in HindiRelianceReliance ShareRIL Stock Pricetesla ceo elon muskTop-10 Billionairesworld richest personअरबपतिएलन मस्कगौतम अडानीटॉप-10 अरबपतिमार्क जुकरबर्गमुकेश अंबानीमुकेश अंबानी नेटवर्थरिलायंस
विज्ञापन