नई दिल्लीः उधोगपति मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसे तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. मुकेश अंबानी की कंपनी के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर 27 अक्टूबर को पहली धमकी भरी मेल आई थी. धमकी देनेवाले ने कहा था कि अगर उसे 20 करोड़ रुपये नहीं मिले तो वो मुकेश अंबानी को मार देगा. इस तरह कई मेल आईं और हर बार रकम बढ़ा दी गई। उधोगपति मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में पुलिस ने 19 साल को एक लड़के को अरेस्ट किया है। मुंबई पुलिस ने आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान के लिए गणेश रमेश वनपारधी के रुप में हुई है।
बता दें कि एशिया के सबसे अमीर सख्स मुकेश अंबानी की कंपनी के आधिकारीक ईमेल आईडी पर 27 अक्टूबर को पहली धमकी भरी मेल आई थी। धमकी देनेवाला व्यक्ति ने कहा था कि अगर उसे 20 करोड़ रुपये नहीं मिले तो वो मुकेश अंबानी को मार देगा। इसके बाद अगले ही दिन यानी 28 अक्टूबर को फिर से एक धमकी भरी ईमेल आई। वहीं इस बार रकम 200 करोड़ मांगी गई थी। इसक बार तीर बार फिर से 30 अक्टूबर को तीसरी मेल भेजी गई। जिसमें रंगदारी की रकम बढ़ाकर सीधे 400 करोड़ कर दी गई थी।
इस तरह एक के बाद एक तीन धमकी भरे ईमेल और हर ईमेल में रंगदारी की रकम बढ़ाए जाने के गंभीर मामले को देखते हुए मुंबई पुलिस ने अपनी जांच की गती तेज कर दी थी। जांच में पता चला कि मेल भेजने वाले शख्स का नाम शादाब खान है और दूसरा ये कि ये मेल यूरोपिय मुल्क बेल्जियम से भेजे जा रहे है लेकिन पहचान के असली – नकली होने के बारे में जानना बाकी था। शनिवार यानी 4 अकटूबर पुलिस ने इसका खुलासा कर 19 साल के लड़के को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है।
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…