Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mukesh Ambani Birthday: 50 लाख की आबादी वाले देश में लिया जन्म, आज हैं करोड़ो की संपत्ति के हकदार

Mukesh Ambani Birthday: 50 लाख की आबादी वाले देश में लिया जन्म, आज हैं करोड़ो की संपत्ति के हकदार

मुंबई: देश में साल 1980 में इंदिरा गांधी की सरकार थी. उस समय की इंदिरा गांधी सरकार ने पीएफवाई यानी पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी. वहीं इस प्रोजेक्ट को प्राप्त करने के लिए रिलायंस ने भी टेंडर भरा था. उस समय के मशहूर कारोबारियों के बीच रिलायंस को यह टेंडर हासिल हुआ. […]

Advertisement
Mukesh Ambani Birthday
  • April 19, 2023 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: देश में साल 1980 में इंदिरा गांधी की सरकार थी. उस समय की इंदिरा गांधी सरकार ने पीएफवाई यानी पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी. वहीं इस प्रोजेक्ट को प्राप्त करने के लिए रिलायंस ने भी टेंडर भरा था. उस समय के मशहूर कारोबारियों के बीच रिलायंस को यह टेंडर हासिल हुआ. उसके बाद धीरूभाई अंबानी ने अपने बड़े बेटे मुकेश अंबानी को कॉल किया और परिवार के बिजनेस में सहायता करने को कहा. बता दें मुकेश अंबानी उस वक्त स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अपनी एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे. मुकेश अंबानी ने अपनी पढाई को बीच में छोड़कर वापस आने में कोई संकोच नहीं किया. इतना ही नहीं आज पिता से विरासत में मिले बिजनेस को मुकेश अंबानी काफी आगे लेकर जा चुके हैं.

दरअसल देश के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का आज जन्मदिन है. साथ ही एशिया के सबसे अमीर आदमी कहलाए जाने वाले मुकेश अंबानी 66 साल पूरे करेंगे. सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी अपनी पहचान बनाने वाले बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बारे में आज भी बेहद कम लोगों को ही पता है. इस बात का पता काफी काम लोग ही जानते होंगे कि उनका जन्म कहां हुआ था? दरअसल हैरानी वाली बात तो ये है कि मुकेश अंबानी भारत में पैदा नहीं हुए थे. बल्कि ऐसे देश में उनका जन्म हुए जिसकी आबादी केवल 3 करोड़ है. जो फिलहाल 475 करोड़ लोगों की आबादी में सबसे अधिक अमीर है.

इस देश में लिया था मुकेश अंबानी ने जन्म

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का जन्म धीरूभाई और कोकिलाबेन अंबानी के यहां 19 अप्रैल, साल 1957 को यमन में हुआ था. उस समय यमन की आबादी केवल 50 लाख थी, जो आज के समय में बढ़कर 3 करोड़ 17 लाख से अधिक हो गई है. बता दें कि मुकेश अंबानी अपने 4 भाई बहनों में सबसे बड़े भाई हैं. साथ ही उनका छोटा भाई अनिल अंबानी भी मशहूर बिजनेसमैन है जो खुद का बिजनेस करते हैं. जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी ने मुंबई में इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए के लिए एडमिशन लिया, लेकिन वह स्टैनफोर्ड में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए. बता दें मकेश अंबानी पिता का बिजनेस में हाथ बंटाने के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़कर आ गए थे.

भारत में ही नहीं पूरे एशिया में चलता है अंबानी का सिक्का

दरअसल साल 2002 में पिता के निधन के बाद उन्होंने बिजनेस को अपने हाथों में लिया. मिली जानकारी के मुताबिक साल 2004 में मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी में कारोबार का बंटवारा हुआ. इसी के चलते आज मुकेश अंबानी इस कारोबार को इतना आगे लेकर आ चुके हैं कि अब उनका सिक्का सिर्फ भारत ही नहीं पूरे एशिया में चलता है. फिलहाल वो एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं. जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ तकरीबन 82 अरब डॉलर है. बता दें वो एशिया के पहले बिजनेसमैन है जिनकी दौलत तकरीबन 100 अरब डॉलर पहुंची थी. साथ ही इस समय मुकेश अंबानी दुनिया के 12वें सबसे अमीर अरबपति हैं.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव

Advertisement