मुकेश अंबानी बने लोटस के 51 फीसदी मालिक , खरीद लिए शेयर्स

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड ने लोटस चॉकलेट कंपनी की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। बता दें , रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की सहायक कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी साझा की है। एफएमसीजी फर्म रिलायंस कंज्युमर प्रोडक्ट लिमिटेड ने इसकी आधे से अधिकी की हिस्सेदारी […]

Advertisement
मुकेश अंबानी बने लोटस के 51 फीसदी मालिक , खरीद लिए शेयर्स

Tamanna Sharma

  • December 30, 2022 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड ने लोटस चॉकलेट कंपनी की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। बता दें , रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की सहायक कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी साझा की है। एफएमसीजी फर्म रिलायंस कंज्युमर प्रोडक्ट लिमिटेड ने इसकी आधे से अधिकी की हिस्सेदारी के लिए 74 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

रिलांयस रिटेल की इस सब्सिडरी ने लोटस चॉकलेट कंपनी के वर्तमान प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के प्रकाश पी पाई, अनंत पी पाई और अन्य सदस्य से 74 करोड़ रुपये में यह कंपनी खरीद ली है।जानकारी के मुताबिक , रिलायंस रिटेल ने अपने फाइलिंग में कहा है कि RCPL LOTUS के 65,48,935 इक्विटी शेयरों का अधिगृहीत कर लिया है , जो LOTUS के मौजूदा प्रमोटर और प्रमोटर समूह से LOTUS की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 51% का प्रतिनिधित्व करेगा। रिलायंस ने यह कंपनी 113 रुपये प्रति शेयर पर हिस्सेदारी से खरीदी है।

26 प्रतिशत की होगी खुली पेशकश

बता दें , कंपनी ने लोटस के सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए 26 प्रतिशत की खुली पेशकश की भी घोषणा कर दी है। फाइलिंग में बताया गया है, “आरसीपीएल लोटस के 33,38,673 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करने के लिए लोटस के सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए एक सार्वजनिक घोषणा करने जा रहा है , जो लोटस की इक्विटी शेयर पूंजी का 26 फीसदी का होगा.”

ईशा अंबानी प्रोजेक्ट के लिए उत्साहित

जानकारी के मुताबिक , फाइलिंग में बताया गया है कि यह डील लोटस कंपनी के विकास और विस्तार में बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। इसके साथ ही कोको, चॉकलेट डेरिवेटिव और अन्य उत्पादों को बनाने में भी मदद मिलेगी। गौरतलब है कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने बोला कि रिलायंस लोटस के साथ डील करने के लिए वो बहुत उत्साहित है।

लोटस के बिजनेस में आया उछाल

रिपोर्ट के मुताबिक , ईशा अंबानी ने कहा कि लोटस ने अपने बिजनेस को बहुत तेजी से बढ़ाया है और एक मजबूत कोको और चॉकलेट डेरिवेटिव व्यवसाय का स्थापित करा है। उन्होंने ने आगे कहा कि यह डील कंपनी के प्रोडक्ट की गुणवत्ता को बढ़ाएगी और हम लोटस की अत्यधिक अनुभवी प्रबंधन टीम के साथ काम करने के लिए बिलकुल तैयार है।

Ramiz Raja: पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा का बड़ा बयान- ‘भारत से बर्दाश्त नहीं हुआ….’

IND vs SL: भारत में पहली बार खेलेगा ये खिलाड़ी, डर में है पूरी श्रीलंकाई टीम

Advertisement