Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mukesh Ambani Threatened: मुकेश अम्बानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार मांगे 200 करोड़ रुपये

Mukesh Ambani Threatened: मुकेश अम्बानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार मांगे 200 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) को एक बार फिर से धमकी मिली है। इसके पहले 27 अक्टूबर को ईमेल के जरिये मुकेश को धमकी मिली थी, जिसमें लिखा था कि अगर वह 20 करोड़ रुपये नहीं चुकाएगे तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। अब दोबारा उसी ईमेल से धमकी आयी है […]

Advertisement
Mukesh Ambani Threatened: मुकेश अम्बानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार 200 करोड़ रुपयों की मांग
  • October 28, 2023 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) को एक बार फिर से धमकी मिली है। इसके पहले 27 अक्टूबर को ईमेल के जरिये मुकेश को धमकी मिली थी, जिसमें लिखा था कि अगर वह 20 करोड़ रुपये नहीं चुकाएगे तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। अब दोबारा उसी ईमेल से धमकी आयी है जिसमें 20 करोड़ के बजाय 200 करोड़ रुपयों की मांग की गयी है।

पिछले ईमेल का जवाब न देने पर बढ़ाए पैसे

धमकी देने वाले ने नए ईमेल में कहा है कि आपने(Mukesh Ambani) हमारे ईमेल का जवाब नहीं दिया, तो अब आपको 200 करोड़ देने होंगे। ऐसा नहीं हुआ तो डेथ वारंट साइन हो चूका है।

27 अक्टूबर को भी मिली पहली धमकी

धमकी देने वाले ने 27 अक्टूबर को मुकेश अम्बानी को पहला मेल किया था। ये मेल मुकेश की कंपनी की ईमेल आईडी पर आया था। इसमें लिखा था कि अगर आपने मुझे 20 करोड़ नहीं दिए तो हम आपको जान से मार देंगे। हमारे पास भारत के बेस्ट शूटर्स हैं।

पुलिस ईमेल भेजने वाले की कर रही तलाश

इस अज्ञात ईमेल भेजने वाले के खिलाफ मुंबई की गामदेवी पुलिस थाने आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिस जगह से ये ईमेल भेजा गया है उसका आईपी एड्रेस भी निकाला जा रहा है।

पहले भी मिली ऐसी धमकियां

मुकेश अम्बानी को इसके पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। अभी इसी साल फरवरी महीने में नागपुर पुलिस के कंट्रोल रूम में एक शख्स ने फोन कर मुकेश के घर को ब्लास्ट में उड़ाने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें: Positive News: पहली बार हुई पीठ के रास्ते से सर्जरी, डॉक्टरों ने मुफ्त में किया इलाज

पिछले साल भी अक्टूबर के महीने में दक्षिण मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक शख्स ने फोन करके अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस शख्स ने मुकेश अंबानी के साथ उनके पूरे परिवार नीता अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को जान से मारने की धमकी दी थी।

Advertisement