नई दिल्ली. रमजान के बाद माह ए मुहर्रम इस्लाम में सबसे पवित्र माना गया है. इस महीने के 10वें दिन पैगंबर मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके परिवार समेत 72 लोग इस्लाम के लिए कर्बला की जंग में शहीद हुए थे. मुहर्रम को मातम का दिन भी कहा जाता है. देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन ताजियां निकालकर मातम मनाते हैं. जानिए क्या है मुहर्रम का इतिहास.
अरब के मदीने शहर को छोड़कर इमाम हुसैन अपने परिवार समेत 72 लोगों के साथ ईराक के लिए निकले. इस दौरान बादशाह यजीद की फौज ने कर्बला में उनपर पहरा बैठा दिया. तपती गर्मी में पानी भी नहीं दिया गया. हुसैन के 18 साल के बेटे अली अकबर,13 बरस के भतीजे कासिम, 4 बरस की बेटी सकीना और 6 महीने के बेटे अली असगर समेत पूरा कुनबा प्यास से तड़प रहा था. कई लोग दम तोड़ चुके थे, चारों ओर तबाही का मंजर था.
कर्बला की जंग पर मशहूर शायर डॉक्टर राहत इंदौरी की शानदार शायरी
यजीद की सभी तरह की पाबंदियों के बाद भी इमाम हुसैन नहीं झुके और आखिरकार यलगार हुआ. कम ही सही लेकिन हुसैन की फौज ने यजीद के सिपाहियों से लौहा लेना शुरू कर दिया. लेकिन भूख-प्यास के मारे कहां से इतनी ताकत लेते की यजीद की सेना को हरा सके. फिर कत्लेआम हुआ, कर्बला में हर तरफ लहु की बूंदे बिखर गईं. यजीद को जरा भी रहम न था किसी पर. मुहर्रम के 10वें दिन इमाम हुसैन भी कर्बला की जंग में शहीद हो गए.
हुसैन को शहीद करने के बाद भी यजीद जैसे आदमखोर की भूख खत्म नहीं हुई और उसकी फौज रात को खेमें लूटने पहुंच गईं. लूटपाट के बाद वहां आग लगा दी गई. औरतें और बच्चे खुले आसमान की नीचे आ गए. सभी को पकड़कर यजीद की कैद में डाल दिया गया. कर्बला में हुसैन की शहादत की याद में ही मुहर्रम के अशुरा के दिन मातम मनाया जाता है.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…