देश भर में बीते एक साल से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चल रहा है. किसान आंदोलन में हर दिन कोई न कोई नया मोड़ देखने को मिल रहा है, ऐसे में किसानों का कहना है कि वे ये आंदोलन तभी खत्म करेंगे जब तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाएगा. इसी बीच सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाने का फैसला किया है.
किसान आंदोलन देश भर में तेज़ी से चल रहा है, इसमें न किसान पीछे हटने को तैयार है और न ही सरकार. ऐसे में किसानों के बढ़ते आंदोलन के बीच सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है. सरकार ने रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है. बता दें कि, मौजूदा समय में सरकार खरीफ और रबी दोनों मौसमों में उगाई जाने वाली 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है. सरकार ने अब मार्केटिंग वर्ष 2022-2023 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की दरों में वृद्धि की है. सरकार ने मसूर की दाल व कैनोला (रेपसीड) और सरसों, प्रत्येक के एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है, वहीं चने के एमएसपी में 130 रुपये प्रति क्विंटल और कुसुम के फूल के एमएसपी में 114 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है. भारत सरकार ने गेहूं के एमएसपी में 40 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है, यानी अब गेहूं की एमएसपी 2,015 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.
बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य वह दर है जिसपर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है, अब तक किसानों और सरकार के बीच कृषि कानूनों पर हर दौर की बातचीत विफल ही रही है, ऐसे में यह निर्णय कितना कारगर सिद्ध होता है यह तो वक़्त ही बताएगा.
Salman Khan’s Antim : सलमान खान ने रिलीज़ किया विघ्नहर्ता गाने का टीज़र
Sensex 29.22 अंक और निफ्टी 8.60 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और नवीन पटनायक, दोनों ही नेता भारत रत्न…
कोटा से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। जहां एक सरकारी अधिकारी पति ने रिटायरमेंट…
कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस क्रैश हो गया। हवा से जमीन पर आते समय…
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने…
अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को भगवन कृष्ण का अवतार बताया…
साल 2024 जनवरी में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड की…