नई दिल्ली: भारत और मालदीव (India-Maldives Issue) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. मालदीव के विदेश मंत्रालय ने माले में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त को समन भेजा है. ये कदम तब उठाया गया है, जब भारत ने नई दिल्ली में मौजूद मालदीव के राजदूत को तलब किया. वहीं, इस बीच अब सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Video) का एक पुराना विडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए एमएस धोनी की तारीफ कर रहे हैं.
भारत और मालदीव विवाद के बीच भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Video) का एक पुराना विडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी कह रहे हैं कि मैं बहुत यात्रा करता हूं, लेकिन वह सभी वेकेशन के मकसद से नहीं होते हैं. क्रिकेट खेलने के लिए मैं कई देशों में गया, पर वहां घूमा नहीं. क्योंकि मेरा फोकस हमेशा क्रिकेट खेलने पर ही रहता था.
वीडियो में धोनी आगे कहते हैं कि हालांकि, मेरी पत्नी को यात्रा करना पसंद है तो हमने सोंचा है कि हम अब घूमना शुरु करेंगे. भारत से हम अपनी यात्रा को शुरु करना चाहते हैं क्योंकि यहां घूमने के लिए बहुत सारी खूबसूरत जगह हैं. इसलिए मैं पहले इन्हें एक्सप्लोर करना चाहुंगा, उसके बाद किसी और देश को. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि मालदीव की जगह पहले भारत के पर्यटन स्थलों को घूमें, क्योंकि धोनी भी यही कह रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने लक्षद्वीप के बीच और समुद्र के कई खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. इसके बाद मालदीव सरकार के मंत्री मरियम शिउना ने प्रधानमंत्री मोदी का मजाक उड़ाया था. युवा मंत्रालय में डिप्टी मंत्री- मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महजूम माजिद ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप वाले पोस्ट के लिए उनकी आलोचना की थी. इस दौरान उन्होंने भारत और पीएम मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया था. जिसके बाद भारत में लोगों ने #BoycottMaldives अभियान शुरू कर दिया. बता दें कि कल यानी 7 जनवरी को ही मालदीव सरकार ने पीएम मोदी और भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अपने 3 डिप्टी मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया था.
Also Read:
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…