MS Dhoni: रांची, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर झारखंड राज्य के सबसे बड़े करदाता बन गए है. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-2022 में अग्रिम कर के रूप 38 करोड़ रूपये का भुगतान किया है. जो झारखंड राज्य के किसी भी नागरिक से […]
रांची, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर झारखंड राज्य के सबसे बड़े करदाता बन गए है. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-2022 में अग्रिम कर के रूप 38 करोड़ रूपये का भुगतान किया है. जो झारखंड राज्य के किसी भी नागरिक से ज्यादा है।
भारतीय क्रिकेट दिग्गज की कमाई में कोरोना महामारी के दौरान भी कोई विशेष कमी नहीं आई. खबरों की माने तो संक्रमण काल के दौरान एमएस धोनी को लगभग 130 करोड़ रूपये की आमदनी हुई. इस दौरान 38 वर्षीय क्रिकेटर की आमदनी का सबसे बड़ा जरिया बना आईपीएल. बता दे कि दुनिया की सबसे बड़ी और पैसे वाली इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे बड़े चेहरों में एम एस धोनी का नाम शामिल है. हर आईपीएल सीजन में विज्ञापन की दुनिया में धोनी की सबसे ज्यादा मांग रहती है।
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2020-2021 में महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 30 करोड़ रूपये का कर भुगतान किया था. वहीं इस साल उन्होंने 8 करोड़ रूपये ज्यादा यानि 38 करोड़ रूपये का कर भुगतान किया है. पिछले 2 सालों में जहां सभी खिलाड़ियों की कमाई पर कोरोना ने ग्रहण लगाकर रखा हुआ है, लेकिन धोनी की कमाई हर साल बढ़ती जा रही है।
विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान रखने वाले एमएस धोनी की गिनती दुनिया के सबसे अमीर क्रिकटरों में होती है. धोनी पिछले कई सालों से अपने गृह राज्य झारखंड के सबसे बड़े व्यक्तिगत करदाता बने हुए है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भी वो अपनी आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से क्रिकेट खेलना जारी रखे हुए है।