चेन्नई/नई दिल्ली: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक हाई प्रोफाइल हिट-एंड-रन का मामला सामने आया है. यहां एक राज्यसभा सांसद की बेटी ने नशे में फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति को अपनी BMW कार से रौंद किया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, हादसे कुछ ही देर बाद सांसद की बेटी को स्थानीय पुलिस थाने से जमानत मिल गई.
बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार रात (17 जून) की है. आरोपी लड़की की पहचान आंध्र प्रदेश की पार्टी YSR कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी माधुरी के रूप में हुई है. वहीं, मृतक युवक की पहचान 24 साल के सूर्या के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सूर्या पेंटिग का काम करता था और 8 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त आरोपी लड़की माधुरी नशे में कार चला रही थी. हादसे के दौरान माधुरी की एक महिला दोस्त भी कार में मौजूद थी. चेन्नई शहर के बेसेंट नगर में आरोपी लड़की ने फुटपाथ पर सो रहे युवक पर अपनी बीएमडब्ल्यू कार चढ़ा दी. वहीं, हादसे के बाद माधुरी मौके से फरार हो गई, जबकि उसकी महिला दोस्त कार से उतरकर घटना वाले स्थान पर इकट्ठा हुए लोगों से बहस करने लगी. कुछ देर बाद वह लड़की भी वहां से चली गई.
बता दें कि आरोपी लड़की माधुरी के पिता बीडा मस्तान राव आंध्र प्रदेश के बड़े नेता और बिजनेसमैन हैं. मस्तान राव ने अपने चुनावी हलफनामे में 165 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति घोषित की हुई है. उनकी कंपनी BMR ग्रुप सी-फूड इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है. मस्तान राव साल 2009 से 2019 तक तेलुगु देश पार्टी (TDP) में रहे. इसके बाद 2019 में वे YSRCP शामिल हुए. फिलहाल 2022 से वे वाईएसआरसीपी से राज्यसभा सांसद हैं.
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…