Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • धक्काकांड में सांसद राहुल गांधी से होगी पूछताछ, दिल्ली पुलिस करेगी क्राइम सीन रीक्रिएट

धक्काकांड में सांसद राहुल गांधी से होगी पूछताछ, दिल्ली पुलिस करेगी क्राइम सीन रीक्रिएट

धक्का-मुक्की कांड में घायल हुए भाजपा के दोनों सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत अभी भी अस्पताल में हैं। इस संबंध में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। राहुल गांधी और अन्य सांसदों को नोटिस भेजा जाएगा। बयान दर्ज करने के बाद राहुल गांधी से पूछताछ की जाएगी। कांग्रेस की शिकायत में बीजेपी सांसदों पर मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का देने और एससी/एसटी एक्ट के तहत आरोप लगाया गया है। पुलिस इस शिकायत की भी जांच कर रही है।

Advertisement
Parliament MPs Case enquiry
  • December 20, 2024 9:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की कांड को लेकर विवाद जारी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। धक्का-मुक्की कांड में घायल हुए भाजपा के दोनों सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत अभी भी अस्पताल में हैं। इस संबंध में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि इस एफआईआर में क्या होगा?

राहुल गांधी जिम्मेदार

भाजपा ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के साथ हुई धक्का-मुक्की कांडके लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस सबसे पहले दोनों पीड़ित सांसदों के बयान दर्ज करेगी।

CCTV फुटेज जुटाएगी

इसके बाद पुलिस घटना के वीडियो खंगालेगी। पुलिस घटना के सभी सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फुटेज के साथ ही मीडियाकर्मियों के कैमरों में रिकॉर्ड फुटेज भी जुटाएगी। राहुल गांधी और अन्य सांसदों को नोटिस भेजा जाएगा। बयान दर्ज करने के बाद राहुल गांधी से पूछताछ की जाएगी। कांग्रेस की शिकायत में बीजेपी सांसदों पर मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का देने और एससी/एसटी एक्ट के तहत आरोप लगाया गया है। पुलिस इस शिकायत की भी जांच कर रही है।

क्राइम सीन रीक्रिएट होगा

पीड़ित सांसदों के बयान दर्ज करने और सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद दिल्ली पुलिस स्पीकर से मौके पर जाकर सीन रीक्रिएट करने की अनुमति लेगी। अगर पुलिस को अनुमति मिलती है तो पुलिस की टीम सीन रीक्रिएट करेगी। इन सभी प्रक्रियाओं के बाद अगर सबूत मिलते हैं तो राहुल गांधी को नोटिस भेजा जाएगा।

FIR क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर

राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर की जा सकती है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के बाद इस पर फैसला लिया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें:-

योगी ने किया ऐलान: जेवर के किसानों का मुआवजा 1000 रुपये प्रति वर्गमीटर बढ़ा

स्टेशन पर हुआ हंगामा, उपद्रवी यात्रियों ने तोड़े ट्रेन के दरवाजे-खिड़की

शाहिद और करीना को एक फ्रेम में देख खुश हुए फैंस, तस्वीरें वायरल

Advertisement