भोपाल: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक सहायक आबकारी अधिकारी ने (assistant excise officer) अश्लील हरकत कर दी. बताया जा रहा है कि आरपी अहिरवार ने विभाग के ऑफिशियल वॉट्सएप ग्रुप पर पोर्न वीडियो शेयर कर दिया. जिसके बाद से विभाग में बवाल मच गया. इस ग्रुप में करीब 17 अधिकारी व कर्मचारी जुड़े […]
भोपाल: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक सहायक आबकारी अधिकारी ने (assistant excise officer) अश्लील हरकत कर दी. बताया जा रहा है कि आरपी अहिरवार ने विभाग के ऑफिशियल वॉट्सएप ग्रुप पर पोर्न वीडियो शेयर कर दिया. जिसके बाद से विभाग में बवाल मच गया. इस ग्रुप में करीब 17 अधिकारी व कर्मचारी जुड़े हुए हैं, जिनमें से 4 महिला अधिकारी हैं. मामले के बाद विभाग के सभी अधिकारी अहिरवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, अहिरवार ने ये वीडियो बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे विभाग के वॉट्सएप ग्रुप में शेयर किया। वीडियो शेयर होने से पहले ग्रुप के लोग अपने सहयोगी कर्मचारी आनंद को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे थे. इसके बाद आरपी अहिरवार ने जैसे ही ये गंदा वीडियो शेयर किया, वैसे ही कई लोगों ने फौरन ग्रुप छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि इसके बाद से विभाग में खलबली मच गई. घटना के बाद सभी विभाग पहुंचे और उसके बाद इस मसले पर बैठक की गई. बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने तय किया कि अहिरवार की शिकायत की जाए.
इस मसले पर सभी अधिकारी-कर्मचारी ने कागज पर हस्ताक्षर देकर ज्ञापन तैयार किया और कलेक्टर को सौंपा. इस ज्ञापन में सहायक आबकारी अधिकारी आरपी अहिरवार के खिलाफ मांग की गई है कि भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत धारा 354 व आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए.
साथ ही बताया गया कि अहिरवार एक राजपत्रित अधिकारी हैं. उन्होंने जो काम किया इससे उनकी गंदी मानसिकता का पता चलता है. इसके अलावा महिलाओं के प्रति उनकी सोच भी दिखती है.