नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के माकडोन में महापुरुषों की प्रतिमा रखने को लेकर विवाद हो गया है। जिसके चलते दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। विवाद के दौरान बुधवार यानी 24 जनवरी की रात को लगाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को ट्रैक्टर से गिरा दिया गया। कहा जा रहा है कि यहां पर कुछ लोग भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाना चाहते थे। जानकारों के मुताबिक प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद लंबे वक्त से चल रहा था। हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
बता दें घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें लोगों का एक ग्रुप ट्रैक्टर की मदद से खींच कर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को गिराते दिख रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि वह चाहते थे कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जगह उस स्थान पर डॉ. बी आर आंबेडकर की प्रतिमा वहां स्थापित की जाए। उन्होंने आगे बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को बुधवार यानी 24 जनवरी की देर रात माकड़ोन बस स्टैंड के निकट एक जगह पर स्थापित की गई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) नितेश भार्गव ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि वह पूछताछ कर रहे है कि प्रतिमा कब स्थापित की गई थी। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और एफआईआर जल्द दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि पथराव में कितन लोग घायल हुए है इसकी जानकारी नहीं मिली है। नितेश भार्गव ने बताया कि पुलिस बल की तैनाती कर दी गई और स्थिति नियंत्रण में है। साथ हीं उन्होंने कहा कि दो समुदायों द्वारा फेंके गए पत्थरों को मौके से हटा दिया गया है।
ये भी पढ़ेः
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…