नई दिल्ली: शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए मध्य प्रदेश में ‘एक शाला-एक परिसर’ का मॉडल लागू है, लेकिन मध्य प्रदेश का यह स्कूल मॉडल अब देशभर में लागू होगा। क्योंकि नीति आयोग ने देश के सभी राज्यों में यह स्कूल मॉडल लागू करने की सिफारिश की है. फिलहाल यह मॉडल मध्य प्रदेश के अलावा झारखंड और ओडिशा में भी लागू है।
आपको बता दें कि ‘एक शाला-एक परिसर’ मॉडल के तहत स्कूलों का मर्जर किया जाता है. इस मॉडल के तहत एक किलोमीटर के अंतर्गत जितने भी स्कूल होते हैं उनका मर्जर करके केवल एक स्कूल बनाया जाता है और इससे शिक्षकों की कमी भी पूरी होती है. छात्रों को इससे अच्छी शिक्षा भी मिल जाती है. वहीं उन स्कूलों को मर्जर किया जाता है जिनमें पचास से कम छात्र होते हैं. ऐसे में नीति आयोग ने देशभर में यह मॉडल लागू करने की सिफारिश की है।
नीति आयोग का कहना है कि देशभर में इस मॉडल से शिक्षकों की कमी पूरी होगी, जबकि शिक्षा की गुणवत्ता भी स्कूलों में सुधरेगी। इसी वजह से नीति आयोग ने अब देशभर में लागू करने के लिए यह सिफारिश की है।
. सभी विषयों के शिक्षक एक ही स्कूल में उपलब्ध होंगे।
. शिक्षकों की कमी दूर होगी।
. छोटे-छोटे स्कूलों को शामिल करके एक बड़ा स्कूल बन जाएगा।
. शिक्षकों और बड़े अधिकारियों की जवाबदेही रहेगी।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…