नई दिल्ली: अमरावती से सांसद और बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा (Navneet rana) को जाति प्रमाण पत्र मामले पर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। SC ने उनके जाति प्रमाण पत्र को सही ठहराते हुए 2021 के बॅाम्बे हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया।
नवनीत राणा ने 2019 लोकसभा चुनाव में अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की थी। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद नवनीत राणा के जाति प्रमाण पत्र को चुनौती दी गई थी। क्योंकि उन्होंने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से चुनाव लड़ा था।
नवनीत राणा की याचिका पर न्यायमूर्ति जे के महेश्वरी और न्यायमूर्ति संजय करोल ने फैसला सुनाया। sc ने फरवरी 2024 में सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। जून 2021 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने फर्जी मोची जाति प्रमाण पत्र जमा करने के लिए नवनीत पर 2 लाख रुपये का फाईन भी लगाया था। अदालत ने सर्टिफिकेट भी रद्द कर दिया था। इसके बाद नवनीत राणा ने बॅाम्बे हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
नवनीत ने 2014 में एनसीपी के टिकट पर अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, जिसमें वह सफल भी रही। उन्होंने एनसीपी के सपोर्ट से अमरावती के तब के शिवसेना सांसद आनंदराव को 36,951 वोटों के मार्जिन से हराया था।
यह भी पढ़े-
PM Modi in Bihar: कांग्रेस-RJD जैसी पार्टियों ने भारत का नाम खराब किया, जमुई में गरजे पीएम मोदी
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…