• होम
  • देश-प्रदेश
  • MP: एक साथ अपनी 3 गर्लफ्रेंड्स से की शादी, तीनों के साथ लिव-इन रिलेशन में था शख्स

MP: एक साथ अपनी 3 गर्लफ्रेंड्स से की शादी, तीनों के साथ लिव-इन रिलेशन में था शख्स

मध्य प्रदेश: समरथ मौर्या नाम के आदमी को तीन युवतियों से प्यार हुआ था. एमपी के अलीराजपुर जिले में एक दूल्हे ने पूरे रीति-रिवाज से अपनी 3 गर्लफ्रेंड्स साथ सात फेरे लिए हैं. दरअसल, इस आदमी की अनोखी शादी के पीछे की वजह भी काफी दिलचस्प है. उसने यह शादी उन तीनों प्रेमिकाओं से हुए […]

marriage
inkhbar News
  • May 2, 2022 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मध्य प्रदेश: समरथ मौर्या नाम के आदमी को तीन युवतियों से प्यार हुआ था. एमपी के अलीराजपुर जिले में एक दूल्हे ने पूरे रीति-रिवाज से अपनी 3 गर्लफ्रेंड्स साथ सात फेरे लिए हैं. दरअसल, इस आदमी की अनोखी शादी के पीछे की वजह भी काफी दिलचस्प है. उसने यह शादी उन तीनों प्रेमिकाओं से हुए कुल 6 बच्चों की मौजूदगी के लिए रचाई. ऐसा करने वाले दूल्हे का नाम समरथ मौर्या है. वह नानपुर इलाके का पूर्व सरपंच भी रह चुका है. 

 

बच्चे भी नाचे अपने पिता की शादी में

दूल्हे समरथ मौर्या और उनके बच्चे इस शादी से बेहद खुश हैं. उन्होंने अपने पिता के शादी समारोह में जमकर डांस भी किया. इस दौरान आस पास के लोग भी शादी समारोह में शामिल हुए. इनकी शादी के निमंत्रण कार्ड में दूल्हे के नाम के साथ उसकी तीनों प्रेमिकाओं का भी नाम लिखवाया गया था.

दूल्हे के अनुसार, वह 15 साल पहले गरीब थे इसलिए शादी नहीं कर पाए थे इसलिए अब कर रहे हैं. उन्होंने इस शादी के लिए 15 साल तक इंतज़ार किया। दरअसल, 15 साल के दौरान समरथ मौर्या को तीनों युवतियों से प्यार हुआ था. वह तीनों को बारी-बारी से भगाकर घर ले आए और तीनों को अपनी पत्नी की तरह रखा.  

man_did_three_marriage

MP: एक साथ अपनी 3 गर्लफ्रेंड्स से की शादी, तीनों के साथ लिव-इन रिलेशन में था शख्स

बता दें कि, इनके अपने मान्यताओं के मुताबिक, जब तक पूरे विधि-विधान से शादी नहीं होती, तब तक ऐसे लोगों को समाज के मांगलिक कार्यों में शामिल होने की इजाजत नहीं होती. इसलिए 6 बच्चों के होने के बाद भी दूल्हे ने अपनी तीनों प्रेमिकाओं के साथ शादी रचाई. गौरतलब है कि भारतीय संविधान के अनुसार समरथ मौर्या की एक साथ तीन दूल्हनों से शादी गैर कानूनी नहीं मानी जाएगी.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां