Advertisement

MP Elections 2023: ग्वालियर पहुंची प्रियंका गांधी ने सिंधिया पर कसा तंज, कहा- मैं चाहू तो….

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सगर्मियां बढ़ी हुई हैं. राज्य की दोनों मुख्य पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी है. इसी सिलसिले में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ग्वालियर पहुंची. यहां उन्होने एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा. प्रियंका ने […]

Advertisement
MP Elections 2023: ग्वालियर पहुंची प्रियंका गांधी ने सिंधिया पर कसा तंज, कहा- मैं चाहू तो….
  • July 21, 2023 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सगर्मियां बढ़ी हुई हैं. राज्य की दोनों मुख्य पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी है. इसी सिलसिले में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ग्वालियर पहुंची. यहां उन्होने एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा. प्रियंका ने कहा कि मैं अगर चाहूं तो सिंधिया जी के लिए यह कह सकती हूं कि किस तरह से उनकी विचारधारा ही बदल गई लेकिन आज मैं आपको भटकाने के लिए बल्कि मुद्दों की बात करने के लिए यहां आई हैं. आज महंगाई आपका सबसे बड़ा मुद्दा है.

मणिपुर हिंसा पर पीएम को घेरा

इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2 महीने से अधिक वक्त से पूरा मणिपुर जल रहा है. वहां चारो ओर मार काट मची हुई है. महिलाओं के साथ भयानक अत्याचार हो रहा है लेकिन कार्रवाई की बात तो छोड़िए प्रधानमंत्री मोदी ने 77 दिन तक हिंसा पर एक शब्द भी नहीं बोला. जब एक भयावाह वीडियो वायरल हुआ तब उन्होंने मजबूरी में बोला लेकिन उसमें भी विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों का नाम लेकर गंदी राजनीति घोल दी.

घोटालों और भ्रष्टाचार का जिक्र

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा में घोटालों और भ्रष्टाचार को लेकर मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने राज्य के कथित पटवारी घोटाले का जिक्र किया और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 3 सालों में शिवराज सिंह सरकार ने राज्य में सिर्फ 21 युवाओं को नौकरी दी है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी की सरकार पैसों से खरीदी हुई सरकार है, इसीलिए इसका पूरा ध्यान सिर्फ लूट पर ही. इन्होंने महाकाल तक को भी नहीं छोड़ा है.

MP: 2024 विधानसभा का चुनावी शंखनाद, प्रियंका गांधी ने की ‘5 गारंटी स्कीम’ लागू करने की बात

Advertisement