MP Elections 2023: टिकट बंटवारे को लेकर जारी हंगामे के बीच कांग्रेस ने चार सीटों पर बदले उम्मीदवार

भोपाल: मध्य प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस को पार्टी के अंदर भारी विरोध का सामना करना पड़ना रहा है. कई विधानसभा सीटों पर टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता भारी हंगामा कर रहे हैं. इस बीच पार्टी ने बुधवार (25 अक्टूबर) को चार विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं. इन सीटों में […]

Advertisement
MP Elections 2023: टिकट बंटवारे को लेकर जारी हंगामे के बीच कांग्रेस ने चार सीटों पर बदले उम्मीदवार

Vaibhav Mishra

  • October 25, 2023 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: मध्य प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस को पार्टी के अंदर भारी विरोध का सामना करना पड़ना रहा है. कई विधानसभा सीटों पर टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता भारी हंगामा कर रहे हैं. इस बीच पार्टी ने बुधवार (25 अक्टूबर) को चार विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं. इन सीटों में सुमावली, पपिरिया, बड़नगर और जावरा विधानसभा सीट शामिल है.

पार्टी ने अब इन्हें बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस ने जिन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों बदले हैं, उनमें पिपरिया से गुरु चरण खरे की जगह अब विरेंद्र बेलवंशी, सुमावली से कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाहा, जावरा से हिम्मत श्रीमाल की जगह विरेंद्र सिंह सोलंकी और बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवल को प्रत्याशी बनाया है.

अंतरकलह का सामना कर रही कांग्रेस

बता दें कि टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस पार्टी अंतरकलह का सामना कर रही है. पार्टी के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विधानसभा चुनाव के कई दावेदार लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर टिकट बदलने की मांग कर रहे थे. इस बीच अब कांग्रेस ने चार सीटों पर उम्मीदवार बदलने का फैसला किया है.

पहले भी बदले थे तीन उम्मीदवार

गौरतलब है कि इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी ने तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार बदले थे. पार्टी ने तीसरी सूची में बदलाव करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति को गोटेगांव विधानसभा सीट से, राजेंद्र भारती को दतिया से और अरविंद सिंह लोधी को पिछोर से विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें-

MP Elections 2023: सीएम शिवराज ने की ‘भोजन वाहनों’ की शुरुआत, अब पांच रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

Advertisement