भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election) होने के बाद अब सभी को 3 दिसंबर के दिन आने वाले परिणाम का इंतजार है। इस बीच पूरे प्रदेश की नजर छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर टिकी हुई है। यह सीट इसलिए खास है क्योंकि यहां से कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे […]
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election) होने के बाद अब सभी को 3 दिसंबर के दिन आने वाले परिणाम का इंतजार है। इस बीच पूरे प्रदेश की नजर छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर टिकी हुई है। यह सीट इसलिए खास है क्योंकि यहां से कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार उनका मुकाबला भाजपा कैंडिडेट विवेक बंटी साहू से है। दोनों ही नेताओं के बीच कांटे की टक्कर है। कौन हारेगा, कौन जीतेगा, इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं। इसी बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल छिंदवाड़ा में दो व्यापारियों ने दोनों पार्टियों के नेताओं की हार जीत को लेकर 10 लाख रुपए की शर्त लगा दी है। इसका इकरार नामा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस वायरल इकरारनामे में प्रकाश साहू और राम मोहन साहू का नाम लिखा हुआ है। इस इकरारनामे पर रसीद भी चस्पा की गई है जिस पर कमलनाथ और बंटी साहू की हार जीत को लेकर लगाई गई शर्त का उल्लेख है।
एमपी (MP Election) के छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस से पूर्व सीएम कमलनाथ और भाजपा से विवेक बंटी साहू ने चुनाव लड़ा है। मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस से जुड़े ठेकेदार प्रकाश साहू के लेटर पैड पर हार-जीत की शर्त का मैटर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें लिखे शर्त के मुताबिक, अगर चुनाव में कमलनाथ हारते है तो प्रकाश साहू 10 लाख रूपए राम मोहन साहू को देंगे। वहीं, अगर विवेक बंटी साहू चुनाव हारते है तो राम मोहन साहू प्रकाश साहू को एक लाख रुपए देंगे। बता दें कि चुनाव का नतीजा 3 दिसंबर को आएगा।
सोशल मीडिया पर शर्त का यह लेटर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। व्यापारियों के बीच शर्त वाले इस लैटर पेड में राजस्व टिकट लगाकर दोनों पक्षों ने साईन किया है। साथ ही तीन गवाहों के हस्ताक्षर भी कराए गए हैं। अब 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजों के बाद ही साफ होगा कि यह शर्त कौन जीतेगा और कौन हारेगा।