Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MP Election: आठ एग्जिट पोल में से चार ने बताया बीजेपी की सरकार, दो ने कांग्रेस को बहुमत में दिखाया

MP Election: आठ एग्जिट पोल में से चार ने बताया बीजेपी की सरकार, दो ने कांग्रेस को बहुमत में दिखाया

नई दिल्लीः पांच राजयों सहित मध्य प्रदेश के चुनाव भी संपन्न हो गए है। गुरुवार यानी 30 नवंबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही अब चुनावी नतीजे का इंतजार हो रहा है। अब नतीजे आने से पहले विभिन्न सर्वे एजेंसियों ने अपने – अपने एग्जिट पोल जारी किए है। इसी कड़ी में […]

Advertisement
MP Election: आठ एग्जिट पोल में से चार ने बताया बीजेपी की सरकार, दो ने कांग्रेस को बहुमत में दिखाया
  • November 30, 2023 8:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः पांच राजयों सहित मध्य प्रदेश के चुनाव भी संपन्न हो गए है। गुरुवार यानी 30 नवंबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही अब चुनावी नतीजे का इंतजार हो रहा है। अब नतीजे आने से पहले विभिन्न सर्वे एजेंसियों ने अपने – अपने एग्जिट पोल जारी किए है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल जारी किए गए है। जिसमें से चार एजेंसियों ने बताया है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आ सकती है। वहीं दो एग्जिट पोल ने कांग्रेस को सत्ता में आते हुए दिखाया है। इसके आलावा दो एग्जिट पोल ने कांटे की टक्कर होने की बात कही है।

एग्जिट पोल आने के बाद सीएम शिवराज का बयान

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का एग्जिट जारी होने के बाद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि एमपी में बीजेपी की सरकार लाउंगा। मैंने जो वादा किया था वह पूरा होगा, तीन तारिख को आप देखेंगे। फिर से भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी। इसमें कोई संदेह नहीं है कोई कांटे की टक्कर नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ने मेहनत की है, लाड़ली बहनों ने सब कांटे निकाल दिए है। सीएम शिवराज ने कहा कि जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला।

कांग्रेस की तरफ से भी आया बयान

एग्जिट पोल जारी होने के बाद कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा को कहीं कोई नहीं मिल रही है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा लिख कर ले लिजिए कांग्रेस के सारे सपने धराशायी होंगे। तीन दिसंबर को मध्यप्रदेश में हर हाल में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की सरकार बनेगी। मीडिया प्रभारी बीजेपी एमपी, आशीष अग्रवाल ने कहा मध्यप्रदेश में भाजपा को मिल रहा है प्रचंड बहुमत और कांग्रेस चारों खाने चित होगी।

Advertisement