नई दिल्लीः मध्य प्रदेश में मतदान के दिन जैसे-जैसे नजदिक आ रहा है, वैसे – वैसे राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर बढ़ता जा रहा है। अब कांग्रेस ने केंद्रीय कृषी मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर पर गंभीर आरोप लगाए है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने एक वीडियो जारी करते हुए देवेंद्र पर 500 करोड़ रुपए के लेनदेन का आरोप लगाया है। कांग्रेस द्वारा जारी किए गए वीडियो में व्यक्ति 500 करोड़ के लेनदेन का खुलासा करता नजर आ रहा है। वीडियो में युवक कह रहा है कि 500 करोड़ का नहीं 10,000 करोड़ का लेनदेन हुआ है।
वीडियो में व्यक्ति ने खुद का नाम जगमनदीप बताया है। साथ उसने अपना फोन नंबर और एड्रेस भी शेयर किया है। व्यक्ति ने खुद को कनाडा का नागरिक बताया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति गांजा की खेती करता है। वीडियो में युवक ने कहा कि मैं लेनदेन के प्रूफ देने को तैयार हूं। उसने कहा कि यह 500 करोड नहीं 10,000 करोड़ का मामला है। आईसीआईसीआई बैंक के सारे ट्रांजैक्शन प्रूफ एजेंसीज के पास है। साथ ही युवक ने कहा है कि नरेंद्र सिंह तोमर की बहू हर्षीणी तोमर के नाम से पार्सल मेरे पास आया था। अब कांग्रेस ने तोमर से इस्तीफे कि मांग की है। साथ ही कहा है कि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग का है।
अब नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने बेटे देवेंद्र तोमर पर लगाए गए आरोप को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मेरे बेटे से संबंधित वायरल वीडियो वायरल किया गया है। यह एक सुनियोजित षडयंत्र का हिस्सा है, जो चुनाव के समय विपक्ष के द्वारा जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। साथ हीं उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो को लेकर मैंने पुलिस जांच हेतु आवेदन भी किया था। मैं आज पुनः इस वीडियो की सीएफएसएल जांच की मांग करता हूं, ताकि सत्य बाहर आ सके और षडयंत्र उजागर हो सके।
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…