नई दिल्लीः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा ने भी अपने प्रत्याशी उतारने का मन बना लिया है। इसके लिए सपा के राष्ट्रीय प्रमुख अखिलेश यादव लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे है। कुछ दिन पहले उन्होंने प्रदेश में एक जनसभा की थी। इस दौरान उऩ्होंने एक आदिवासी के घर में खाना भी खाया था। एमपी चुनाव को देखते हुए अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा की हम भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस से गठबंधन करने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा की इसके लिए बातचीत चल रही है।
सपा प्रमुख का बड़ा बयान
लखनऊ के गांधी प्रतीष्ठान में एक पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि नवरात्र में करीब एक दर्जन सीट पर सपा अपने प्रत्याशी को उतारेगी। इसमें वीआईपी सीटें भी शामिल है। अखिलेश ने कहा कि अगर भाजपा हमारे वीआईपी को हराने का प्लान बना रही है तो हम उनके वीआईपी को हराने की रणनीति न सिर्फ पहले ही तैयार कर चुके हैं, बल्कि घोसी के उपचुनाव में इसे साबित भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि एमपी के सपा पार्टी संगठन ने विधानसभा चुनाव को लेकर बात की है।
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि नवरात्र में सपा वीआईपी मानी जाने वाली लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। उनका इशारा प्रधानमंत्री के क्षेत्र वाराणसी के साथ ही गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा और प्रयागराज सीटों पर था। इसके साथ ही सपा का गढ़ माने जाने वाली मैनपूरी , फिरोजाबाद, जमगढ़ व बदायूं सीट पर भी प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। वहीं अखिलेश यादव भी कन्नैज से लोकसभा चुनाव लड़ सकते है।
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…