भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है नेताओं का दल-बदल तेज हो गया है. इस बीच उज्जैन में कांग्रेस के युवा नेता विवेक यादव ने पार्टी छोड़ दी है. टिकट वितरण से नाराज विवेक यादव ने अब आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. सोमवार को भोपाल में […]
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है नेताओं का दल-बदल तेज हो गया है. इस बीच उज्जैन में कांग्रेस के युवा नेता विवेक यादव ने पार्टी छोड़ दी है. टिकट वितरण से नाराज विवेक यादव ने अब आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. सोमवार को भोपाल में आप के मध्य प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने विवेक यादव को पार्टी सदस्यता दिलाई. बता दें कि विवेक उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने माया त्रिवेदी को यहां से उम्मीदवार बना दिया है. बताया जा रहा है कि अब इस विधानसभा सीट से विवेक यादव आम आदमी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ सकते हैं.
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए विवेक यादव ने कहा कि मैं 2013 से लगातार उज्जैन उत्तर विधानसभा में जमीनी स्तर पर मेहनत कर रहा था. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुझसे कहा था कि सर्वे में जिसका भी नाम ऊपर आएगा उसे टिकट दिया जाएगा. मैंने प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्याऊ लगवाए, 25 हजार बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाया, इसके साथ ही भारत जोडो़ यात्रा के दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया. इसके बाद पार्टी के सर्वे में मेरा नाम सबसे ऊपर आया था, लेकिन फिर भी मुझपर भरोसा नहीं जताया गया. कांग्रेस पार्टी ने गद्दारों पर भरोसा जताकर उन्हें उम्मीदवार बना दिया.
बता दें कि विवेक यादव ने रविवार शाम को ही पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिए थे, जब उनका नाम उम्मीदवारों की सूची में नहीं था. इसके बाद सोमवार को वो राजधानी भोपाल पहुंचे. यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता हासिल की. अब विवेक यादव आम आदमी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए नजर आ सकते हैं.
MP Election 2023: टिकट कटने से नाराज मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने छोड़ी बीजेपी