भोपाल: मध्य प्रदेश में बुधवार (15 नवंबर) की शाम विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का दौर थम जाएगा. इससे पहले सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच बीते डेढ़ दशक से अधिक वक्त से राज्य के सीएम की कुर्सी पर काबिज शिवराज सिंह चौहान भी लगातार घूम-घूम कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. इस दौरान उज्जैन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मैं आपके लिए नेता नहीं हूं, मैंने सरकार नहीं चलाई है परिवार चलाया है. बताइए मैं मुख्यमंत्री लगता हूं या भईया? मैंने बहनों में भेदभाव नहीं किया.
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि देश की सबसे पुरानी पार्टी मध्य प्रदेश में दो हिस्सों में बंट गई है. अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस के अंदर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच मतभेद है. सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा, वह यह समझने में विफल हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सोनिया गांधी की है या मल्लिकार्जुन खरगे की. मध्य प्रदेश कांग्रेस अब कांग्रेस (के), कमलनाथ की कांग्रेस बन गई है.
शिवराज ने आगे लिखा, ‘कांग्रेस एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई है, महाराष्ट्र में शिवसेना की तरह, सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस भी यहां दो हिस्सों में बंट गई है.” मप्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच जुबानी जंग पर चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने विपक्षी दलों के ग्रुप इंडिया ब्लॉक को बर्बाद कर दिया है. न तो विपक्षी गुट और न ही कांग्रेस का कोई भविष्य है.’
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक साथ सभी 230 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस दौरान राज्य के 5 करोड़ 60 लाख 925 मतदाता अपना फैसला ईवीएम में कैद करेंगे. 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 15 नवंबर की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. फिर वोटिंग के बाद 3 दिंसबर को मतों की गणना होगी. इससे पहले साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भी एक ही फेज में मतदान हुआ था.
MP Election 2023: बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, नड्डा बोले- हम अपने वादे पूरा करते हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…