एमपी में बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल, कहा- एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ गोडसे

भोपाल: राहुल गांधी आज एमपी के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पोलायकला में कहा कि हमारी विचारधारा की लड़ाई है। राहुल ने कहा एक तरफ कांग्रेस है और दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस। उन्होंने कहा कि एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ गोडसे है। राहुल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ नफरत और एक तरफ मोहब्बत है। उन्होंने कहा कि यह लोग जहां जाते हैं, वहां पर नफरत फैलाते हैं।

मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का एपिसेंटर

राहुल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा मध्य प्रदेश में युवा, किसान इनसे नफरत करने लगा है। राहुल ने कहा कि इन लोगों ने जो जनता के साथ किया, वह अब जनता उनके साथ कर रही है। इस वजह से मध्य प्रदेश में हमने यह सात जन आक्रोश यात्राएं निकाली हैं। इससे पहले हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लगभग 370 किमी हमारी यात्रा चली थी। राहुल ने कहा कि किसानों, युवाओं, माता-बहनों से मिले। राहुल ने कहा कि मुझे सिर्फ दो-तीन बातें कही। मध्य प्रदेश देश में भ्रष्टाचार का एपिसेंटर है।

कमलनाथ का शिवराज पर आरोप

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि चुनावी बेला में शिवराज सिंह चौहान की झूठ की और ऐलान की मशीन डबल स्पीड पर चल रही है। उन्होंने कहा कि यह आपके सामने तस्वीर है। कमलनाथ ने कहा कि यह लोग यात्रा निकाल रहे हैं। कमलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने पंचायत से मंत्रालय तक 50 प्रतिशत कमीशन की मशीन चलाई है। भाजपा को तो रेट कार्ड की यात्रा निकालना चाहिए।

Tags

Latest Shajapur News in HindiMP Assembly Election 2023mp chunav 2023MP Election 2023MP Election 2023 Livemp vidhan sabha chunav 2023rahul gandhi in madhya pradeshrahul gandhi in mpRahul gandhi in shajapurrahul gandhi news liveShajapur Hindi SamacharShajapur News in Hindi
विज्ञापन