रीवा/भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने को अब सिर्फ 2 ही दिन बचे हैं. 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 15 नवंबर की शाम प्रचार अभियान थम जाएगा. इस बीच सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के कई बड़े नेता आज राज्य के चुनावी दौरे पर हैं. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रीवा पहुंचे हैं. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा है कि राहुल बाबा हमें बहुत ताने मारते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. आज मैं कहता हूं कि राहुल बाबा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है.
रीवा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी ने राहुल गांधी को लिखकर दिया है कि ओबीसी के बारे में बोलने से उन्हें अधिक वोट मिलेंगे. इसलिए वह लगातार बोल रहे हैं इसके बारे में. कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग के खिलाफ है. उन्होंने मंडल आयोग (रिपोर्ट) को लागू नहीं किया है. पीएम मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश ‘बीमारू’ राज्य से ‘बेमिसाल’ राज्य बन गया है. कांग्रेस ने 23,000 करोड़ रुपये का बजट छोड़ा था, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बजट बढ़ाकर 3,14,000 करोड़ रुपये कर दिया. आप हमें वोट दें और हम मध्य प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक साथ सभी 230 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस दौरान राज्य के 5 करोड़ 60 लाख 925 मतदाता अपना फैसला ईवीएम में कैद करेंगे. 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 15 नवंबर की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. फिर वोटिंग के बाद 3 दिंसबर को मतों की गणना होगी. इससे पहले साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भी एक ही फेज में मतदान हुआ था.
MP Election 2023: वोट की अपील करते हुए मंच पर रोने लगे मंत्री सुरेश राठखेड़ा, कहा- मेरी लाज रख लो…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…