भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के रतलाम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें रतलाम शहर, ग्रामीण, आलोट, जावरा, सैलाना, बदनावर, बड़नगर, खाचरौद-नागदा और महिदपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री पहले खुली जीप में सवार होकर सभास्थल तक जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए आने वाले थे लेकिन इसमें अब बदलाव किया गया है. हेलीकाप्टर से बंजली हवाई पट्टी पर आने के बाद अब पीएम मोदी पास में बने सभास्थल पर सीधे आएंगे।
दोपहर एक बजे होने वाली सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि बंजली में 3 हिस्सों में बड़ा डोम तैयार किया गया है. इसके अलावा 4 बड़ी एलईडी भी लगाई गई हैं. रतलाम में पीएम मोदी की यह तीसरी सभा होगी।इससे पहले साल 2014 और साल 2019 में पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे।
इस सभा के लिए प्रशासन द्वारा यातायात परिवर्तन, सुरक्षा और वाहनों के पार्किंग स्थल की तैयारियां भी की गई है. इस सभा के दौरान सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके लिए आसपास के जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है. वहीं सभास्थल के आसपास के मार्गों का यातायात आज के लिए परिवर्तित रहेगा। दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक बंजली तिराहा फंटा से हवाई पट्टी तक का करीब एक किलोमीटर मार्ग 9 व्हीकल जोन रहेगा। इसी के चलते इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को अन्य मार्गों से जाना होगा।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…