MP Election 2023: पीसीसी प्रमुख और छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ ने सौंसर में किया मतदान

भोपाल: मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच छिंदवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सौंसर में वोट डाला है. बता दें कि इस चुनाव में कुल 2 हजार 533 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनकी किस्मत का फैसला राज्य के 5.60 करोड़ मतदाता करेंगे. मतदान शाम छह बजे तक होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

दूसरी बार लड़े रहे विधानसभा चुनाव

बता दें कि कमलनाथ दूसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी ने उनके खिलाफ बंटी साहू को मैदान में उतारा है. इससे पहले 2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ा था. इस चुनाव में भी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विवेक बंटी साहू को बड़े अंतर से मात दी थी.

पिछले विधानसभा चुनाव का परिणाम

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सभी 230 में से सबसे ज्यादा 114 सीटें जीती थीं, लेकिन 2 सीटों से वो बहुमत से पीछे रह गई थी. वहीं, भाजपा के खाते में 109 सीटें आई थीं. इसके बाद कांग्रेस ने सपा और निर्दलीय के समर्थन से सरकार बनाई थी. बाद में सिंधिया की बगावत के बाद 22 कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिससे कमलनाथ की सरकार गिर गई और शिवराज फिर से सीएम बन गए.

Tags

assembly elections 2023Breaking Newselections 2023inkhabarMadhya Pradesh Polls 2023MP Election 2023MP Election 2023 Votingmp vidhan sabha chunav 2023
विज्ञापन