भोपाल: मध्य प्रदेश में आज सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक राज्य में 11.13 फीसदी मतदान हुआ है. इस बीच प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने गृह क्षेत्र दतिया में वोटा डाला है. मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इशारों-इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधा. नरोत्तम ने कहा कि अगर चुनाव में दूसरा दल (कांग्रेस) जीतता है तो पाकिस्तान में खुशियां मनाई जाएंगी.
150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे
नरोत्तम मिश्रा ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा की कमल का बटन दबाएं. कमल का बटन गरीबों के लिए आवास लेकर आता है, यह कमल का बटन निशुल्क गेहूं लेकर आता है, यह बटन वंदे भारत ट्रेन लेकर आता है. मध्य प्रदेश में हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.
पिछले विधानसभा चुनाव का परिणाम
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सभी 230 में से सबसे ज्यादा 114 सीटें जीती थीं, लेकिन 2 सीटों से वो बहुमत से पीछे रह गई थी. वहीं, भाजपा के खाते में 109 सीटें आई थीं. इसके बाद कांग्रेस ने सपा और निर्दलीय के समर्थन से सरकार बनाई थी. बाद में सिंधिया की बगावत के बाद 22 कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिससे कमलनाथ की सरकार गिर गई और शिवराज फिर से सीएम बन गए.