पिछले विधानसभा चुनाव का परिणाम
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सभी 230 में से सबसे ज्यादा 114 सीटें जीती थीं, लेकिन 2 सीटों से वो बहुमत से पीछे रह गई थी. वहीं, भाजपा के खाते में 109 सीटें आई थीं. इसके बाद कांग्रेस ने सपा और निर्दलीय के समर्थन से सरकार बनाई थी. बाद में सिंधिया की बगावत के बाद 22 कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिससे कमलनाथ की सरकार गिर गई और शिवराज फिर से सीएम बन गए.