भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी बड़े नेताओं को चुनाव से जुड़ी हुई जिम्मेदारी दे रही है. इसी क्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. तोमर को भाजपा ने मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक […]
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी बड़े नेताओं को चुनाव से जुड़ी हुई जिम्मेदारी दे रही है. इसी क्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. तोमर को भाजपा ने मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया है. भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज एक पत्र जारी कर नरेंद्र सिंह तोमर को प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया है.
BJP appoints Narendra Singh Tomar as the convenor of the State Election Management Committee for the Madhya Pradesh Assembly elections. pic.twitter.com/5wO4EY2UTf
— ANI (@ANI) July 15, 2023
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. पार्टी ने बीते दिनों केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव और अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद आज भाजपा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन कमेटी का संयोजक नियुक्त किया है.
नरेंद्र सिंह तोमर की गिनती मध्य प्रदेश के कद्दावर नेताओं में होती है. प्रदेश भाजपा संगठन में उनकी अच्छी पकड़ है. तोमर साल 2008 और 2009 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश अध्यक्ष थे. उनके नेतृत्व में दोनों बार बीजेपी ने चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी. इस बीच 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए भाजपा आलाकमान ने एक बार फिर से नरेंद्र सिंह तोमर के ऊपर भरोसा जताया है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.
UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी- मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ