भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी बड़े नेताओं को चुनाव से जुड़ी हुई जिम्मेदारी दे रही है. इसी क्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. तोमर को भाजपा ने मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया है. भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज एक पत्र जारी कर नरेंद्र सिंह तोमर को प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. पार्टी ने बीते दिनों केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव और अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद आज भाजपा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन कमेटी का संयोजक नियुक्त किया है.
नरेंद्र सिंह तोमर की गिनती मध्य प्रदेश के कद्दावर नेताओं में होती है. प्रदेश भाजपा संगठन में उनकी अच्छी पकड़ है. तोमर साल 2008 और 2009 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश अध्यक्ष थे. उनके नेतृत्व में दोनों बार बीजेपी ने चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी. इस बीच 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए भाजपा आलाकमान ने एक बार फिर से नरेंद्र सिंह तोमर के ऊपर भरोसा जताया है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.
UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी- मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…