September 8, 2024
  • होम
  • MP Election 2023: नरेंद्र सिंह तोमर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बीजेपी ने बनाया चुनाव प्रबन्धन समिति का संयोजक

MP Election 2023: नरेंद्र सिंह तोमर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बीजेपी ने बनाया चुनाव प्रबन्धन समिति का संयोजक

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 15, 2023, 2:47 pm IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी बड़े नेताओं को चुनाव से जुड़ी हुई जिम्मेदारी दे रही है. इसी क्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. तोमर को भाजपा ने मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया है. भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज एक पत्र जारी कर नरेंद्र सिंह तोमर को प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया है.

भाजपा ने कसी कमर

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. पार्टी ने बीते दिनों केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव और अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद आज भाजपा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन कमेटी का संयोजक नियुक्त किया है.

संगठन में अच्छी पकड़

नरेंद्र सिंह तोमर की गिनती मध्य प्रदेश के कद्दावर नेताओं में होती है. प्रदेश भाजपा संगठन में उनकी अच्छी पकड़ है. तोमर साल 2008 और 2009 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश अध्यक्ष थे. उनके नेतृत्व में दोनों बार बीजेपी ने चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी. इस बीच 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए भाजपा आलाकमान ने एक बार फिर से नरेंद्र सिंह तोमर के ऊपर भरोसा जताया है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.

UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी- मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन