Inkhabar logo
Google News
MP Election 2023: 'मेरी सोच कांग्रेसियों के नहीं है…' ग्वालियर में बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

MP Election 2023: 'मेरी सोच कांग्रेसियों के नहीं है…' ग्वालियर में बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर/भोपाल: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है सियासी वार-पलटवार तेज हो गया है. इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने कहा है कि मेरी सोच कांग्रेसियों की नहीं है, मेरी सोच है कि हमें अपने काम में ध्यान देना चाहिए.

शिवराज ने कांग्रेस के घोषणा पर साधा निशाना

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने वचन पत्र नहीं, झूठ पत्र जारी किया है. शिवराज चौहान ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र नहीं, बल्कि झूठ पत्र है. 5 साल पहले भी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की जनता को 900 से अधिक वचन दिए थे, लेकिन सरकार बनाने के बाद उसमें से 5 भी नहीं पूरे किए. आज फिर कांग्रेस ने राज्य की जनता के सामने महाझूठ प्रस्तुत किया है. चौहान ने कहा कि अब मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पर भरोसा नहीं करेगी.

कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र में क्या वादें किए हैं?

गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में युवाओं, किसानों और महिलाओं को साधने का प्रयास किया है. कांग्रेस ने राज्य में खाली पड़े चार लाख शासकीय पदों को 6 महीने में भरने का वादा अपने वचन पत्र में किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने सरकार बनने पर युवाओं के लिए ही स्वाभिमान योजना शुरू करने की बात भी वचन पत्र में जोड़ी है. बता दें कि इस योजना के तहत राज्य के ग्रेजुएट युवाओं को 3 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे. वहीं डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपये और दो लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से 8 से 10 हजार रुपये प्रति महीना दिया जाएगा. इसके लिए युवा स्वाभिमान योजना कार्ड जारी होगा.

यह भी पढ़ें-

MP Election 2023: टिकट वितरण से नाराज विवेक यादव ने छोड़ी कांग्रेस, AAP में शामिल

Tags

bjpBreaking NewsinkhabarJyotiraditya Scindiajyotiraditya scindia newsMadhya Pradesh Assembly Electionsmadhya pradesh newsMP Election 2023
विज्ञापन