September 8, 2024
  • होम
  • MP Election 2023: वोट की अपील करते हुए मंच पर रोने लगे मंत्री सुरेश राठखेड़ा, कहा- मेरी लाज रख लो…

MP Election 2023: वोट की अपील करते हुए मंच पर रोने लगे मंत्री सुरेश राठखेड़ा, कहा- मेरी लाज रख लो…

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : November 14, 2023, 1:06 pm IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने को अब सिर्फ 3 दिन बचे हैं. इस बीच सभी दलों ने अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार के शोर के दौरान नेताओं के भी अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. शिवराज सरकार में मंत्री और शिवपुरी की पोहरी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुरेश राठखेड़ा वोट देने की अपील करते हुए मंच से ही रोने लगे. उन्होंने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक गरीब किसान के बेटे को महाराज सिंधिया और मामा शिवराज सिंह विधानसभा सभा भवन तक पहुंचाएंगे.

भीख मांगता हूं, लाज रख लीजिए…

मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने मंच से रोते हुए कहा कि मैं आप सभी से भीख मांगता हूं कि मेरी लाज रख लीजिए. इस दौरान राठखेड़ा जनता से वोट देने की अपील करते हुए मंच से ही साष्टांग हो गए. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक उम्मीदवारों के पक्ष में जुटे हुए हैं. सिंधिया वोटिंग से पहले गुना और अशोक नगर जैसे इलाकों में डेरा डाले हुए हैं. वे कहीं पर प्रधानमंत्री के नाम पर वोट देने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो कहीं पर भाजपा के नाम परय

पीएम का खूब जिक्र रहे हैं सिंधिया

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खूब जिक्र कर रहे हैं. बीते दिनों गुना में बमोरी विधानसभा सीट से प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आप महेंद्र सिंह सिसोदिया के नाम पर नहीं बल्कि पीएम मोदी के नाम पर मतदान कीजिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं आपसे दिल की गहराई से विनती कर रहा हूं कि मेरे हाथों को मजबूत कीजिए और अपने बच्चे महेंद्र सिंह को इस चुनाव में बड़े अंतर से जिता दीजिए.

राज्य में 17 नवंबर को होगा मतदान

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक साथ सभी 230 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस दौरान राज्य के 5 करोड़ 60 लाख 925 मतदाता अपना फैसला ईवीएम में कैद करेंगे. 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 15 नवंबर की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. फिर वोटिंग के बाद 3 दिंसबर को मतों की गणना होगी. इससे पहले साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भी एक ही फेज में मतदान हुआ था.

यह भी पढ़ें-

MP Election 2023: बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, नड्डा बोले- हम अपने वादे पूरा करते हैं

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन