Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MP Election 2023: कमलनाथ बोले- सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में आ जाएं, चुनाव हार चुकी है भाजपा

MP Election 2023: कमलनाथ बोले- सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में आ जाएं, चुनाव हार चुकी है भाजपा

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब प्रदेश की जनता को 3 दिसंबर का इंतजार है, जब मतगणना होगी और चुनाव के परिणाम सामने आएंगे. काउंटिंग से पहले सभी दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री […]

Advertisement
MP Election 2023: कमलनाथ बोले- सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में आ जाएं, चुनाव हार चुकी है भाजपा
  • December 1, 2023 9:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब प्रदेश की जनता को 3 दिसंबर का इंतजार है, जब मतगणना होगी और चुनाव के परिणाम सामने आएंगे. काउंटिंग से पहले सभी दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी अब चुनाव हार चुकी है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा है कि वे पूरी ताकत के साथ मैदान में आ जाएं.

एग्जिट पोल से झूठा माहौल बनाया जा रहा है

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर ऐसा माहौल बना रहे हैं जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हो जाएं. इसके साथ ही अधिकारी भी दबाव में आ जाएं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी का यह षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी अपने-अपने काम में जुट जाएं और पूरी निष्पक्षता के साथ मतों की गणना करवाएं. हम सब जीत के लिए तैयार हैं और पूरी तरह से एकजुट हैं. 3 दिसंबर को राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

हम भारी बहुमत से जीतेंगे- शिवराज चौहान

वहीं, एग्जिट पोल के आंकड़ों पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है. भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी. उन्होंने कहा कि पीएम के प्रति प्रेम, उनका नेतृत्व, अमित शाह जी की रणनीति, नड्डा जी का मार्गदर्शन, कार्यकर्ताओं का परिश्रम और हमारी प्रदेश की सरकार की अनेकों योजनाएं जिन्होंने जनता की जिंदगी बदली है. इसी वजह से बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी. इस चुनाव को लेकर हमेशा आत्मविश्वास से भरा रहा, मैंने सदैव कहा कि एग्जिट पोल जो कह रहा है वो लगभग जन भावनाएं हैं और हम भारी बहुमत से जीतेंगे. बता दें कि प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के एग्जिट पोल्स में राज्य में भाजपा की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है.

Advertisement