MP Election 2023: सीएम शिवराज बोले- कल सब कुछ साफ हो जाएगा, हम भारी बहुमत से सरकार बना रहे हैं

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब प्रदेश की जनता को 3 दिसंबर का इंतजार है, जब मतगणना होगी और चुनाव के परिणाम सामने आएंगे. काउंटिंग से पहले सभी दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमें पूरा भरोसा है कि बीजेपी सरकार बना रही है. समाज के हर वर्ग ने बीजेपी को समर्थन दिया है. हम भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे. कल सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.

एग्जिट पोल के आंकड़ों पर ये कहा था

इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बात करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है. भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी. उन्होंने कहा कि पीएम के प्रति प्रेम, उनका नेतृत्व, अमित शाह जी की रणनीति, नड्डा जी का मार्गदर्शन, कार्यकर्ताओं का परिश्रम और हमारी प्रदेश की सरकार की अनेकों योजनाएं जिन्होंने जनता की जिंदगी बदली है. इसी वजह से बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी. मैंने सदैव कहा कि एग्जिट पोल जो कह रहा है वो लगभग जन भावनाएं हैं और हम भारी बहुमत से जीतेंगे. बता दें कि प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के एग्जिट पोल्स में राज्य में भाजपा की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है.

कमलनाथ ने एग्जिट पोल को गलत बताया

वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर ऐसा माहौल बना रहे हैं जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हो जाएं. इसके साथ ही अधिकारी भी दबाव में आ जाएं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी का यह षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी अपने-अपने काम में जुट जाएं और पूरी निष्पक्षता के साथ मतों की गणना करवाएं. हम सब जीत के लिए तैयार हैं और पूरी तरह से एकजुट हैं. 3 दिसंबर को राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

Tags

inkhabarmadhya pradeshmadhya pradesh assembly election 2023madhya pradesh newsMP CM shivraj singh chauhanMP Election 2023shivraj singh chauhan
विज्ञापन