भोपाल: भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा गुरूवार को दमोह में पहुंची। जिले में लगे स्वागत गेट से जन आशीर्वाद यात्रा का रथ टकरा गया। बता दें कि उस वक्त प्रदेश के मंत्री रथ पर सवार थे। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। यह हादसा तब हुआ था जब कैबिनेट मंत्री हरदीप […]
भोपाल: भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा गुरूवार को दमोह में पहुंची। जिले में लगे स्वागत गेट से जन आशीर्वाद यात्रा का रथ टकरा गया। बता दें कि उस वक्त प्रदेश के मंत्री रथ पर सवार थे। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। यह हादसा तब हुआ था जब कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के साथ पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, विधायक पीएल तन्तवाय, जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व विधायक उमा देवी खटीक रथ पर सवार थे।
जानकारी के मुताबिक जिले के हटा में जन आशीर्वाद यात्रा का रथ स्वागट गेट से टकरा गया।यात्रा कि शुरूआत जिले में हटा नगर के चंडी जी वार्ड से हुई। इस यात्रा का नेतृत्व मंत्री हरदीप सिंह डंगी कर रहे थे। यात्रा आगे बढ़ रही थी उसी दौरान नगर के अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास यात्रा का स्वागत गेट लगा था जिसमें रथ जाकर टकरा गया जिससे रथ का लिफ्ट गेट में फंस गया। अच्छी बात ये रही की गेट हल्के लोहे के पाइप का बना था जो लिफ्ट में फंसकर टूट गया। बता दें कि इस घटना से रथ पर सवार जन प्रतिनिधियों की सांसे अटक गई थी। कुछ देर के बाद स्थिति सामान्य होने के बाद यात्रा आगे की ओर बढ़ी।
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं। भाजपा भी इसी कड़ी में प्रदेश भर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कई विधायकों की बगावत के बाद सरकार गिर गई और भाजपा ने फिर से सरकार बना ली।