भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का प्रचार अभियान तेज हैं. जहां एक ओर बीजेपी फिर से सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही है. वहीं, कांग्रेस पार्टी चुनाव में भाजपा की सत्ता को उखाड़ फेंकने का दावा कर रही है. कांग्रेस के बड़े नेता लगातार राज्य का दौरा कर पार्टी के पक्ष में रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के अशोक नगर पहुंचे. जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों से पैसे छीनती है.
भाजपा किसानों से पैसा छीनती है। किसी भी किसान से पूछ लो, फसल बीमा योजना का पैसा आपको मिला? 30,000 करोड़ रुपये फसल बीमा योजना में गए. ये पैसा 16 कंपनियों को मिला. उन कंपनियों में न एक दलित है, न एक आदिवासी है और न एक OBC है. एक तरफ GST से आपका पैसा गया और दूसरी तरफ आपने अपना पैसा डाला जो 16 कंपनियों में गया.
राहुल गांधी ने आगे केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं. हिंदुस्तान का जो धन है उसे ये 90 अफसर बांटते हैं. प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि OBC की सरकार है. भाईयों और बहनों मुझे बता दो कि 90 अफसरों में से OBC कितने? 90 अफसर में से 3 अफसर OBC वर्ग के हैं. अगर हिंदुस्तान का बजट 100 रुपये का हो तो OBC अफसर 5 रुपये का निर्णय लेते हैं.
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…