भोपाल: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है नेताओं का दलबदल तेज हो गया है. इस बीच मैहर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस […]
भोपाल: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है नेताओं का दलबदल तेज हो गया है. इस बीच मैहर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.
बीजेपी छोड़ने के बाद नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मैंने पार्टी का सम्मान करते हुए अपना इस्तीफा दिया है. अब जल्द ही आगे की रणनीति बनेगी. बता दें कि नारायण त्रिपाठी के इस्तीफा देने के बाद अब उनकी कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से उनकी बातचीत चल रही है. वे जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
मालूम हो कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी का टिकट काट दिया है. उनकी जगह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाने श्रीकांत चतुर्वेदी को प्रत्याशी घोषित किया है. टिकट कटने के बाद से ही नारायण त्रिपाठी के बीजेपी छोड़ने की अटकलें तेज थीं. बता दें कि त्रिपाठी काफी लंबे वक्त से भाजपा से नाराज चल रहे थे.
MP Election 2023: सीएम शिवराज का अजेय किला ‘बुधनी’, लगातार 20 साल से हैं विधायक, जानें सीट का इतिहास