मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी के मौके पर जुलूस पर हुए पत्थराव और आगजनी के इलाके में हालात तनावपूर्ण है। बिगड़ते हालत को देखते हुए डीएम अनुग्रहा पी ने शहर में कर्फ्यू की घोषणा की है. रविवार को हुए हिंसा में एसपी सिद्धार्थ को गोली लगने से वे घायल हो गए थे, थाना इंचार्ज बीएल मंडलोई सहित 6 पुलिस जवान भी घायल हुए थे . शहर में रविवार के दिन 2 दर्जन से ज़्यादा इलाकों में पथराव और आगजनी की घटना हुई. फ़िलहाल शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
IG राकेश कुमार सिंह और कमिश्नर पवन शर्मा खरगोन पहुंचे हैं. इस मामलें में अब तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इन लोगों को जेल में डालना एक विषय है इन लोगों की प्रापर्टी, अवैध निर्माण, अतिक्रमण है, आर्थिक प्रहार, बहुत बड़ा प्रहार होता है. इन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही कमिश्नर पवन शर्मा ने कहा कि माननीय सीएम ने बताया है कि इन लोगों से जो नुकसान हुआ है, उसकी भी भरपाई कराने की भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सूबे में दंगे और उपद्रव के बारे में सरकार की नीति ‘जीरो टालरेंस’ की है, हम इसके क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए 50 से ज़्यादा जगह चिन्हित की गई है. जो स्थान इसमें चिन्हित है उसमें खसखस बाड़ी, मोहन टॉकीज वाला स्थान, आनंद नगर के पीछे वाला स्थान आदि हैं. वहीं शासकीय कर्मचारियों पर कार्रवाई पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा, अफवाह फैलाने के बारे में चार लोगों का पता चला है, इसमें से तीन को सेवा से निकाल दिया गया है, एक को सस्पेंड किया गया है. उन्होंने बताया कि निकाले गए तीन कर्मचारी दैनिक वेतनभोगी कर्मी थे, एक नियमित कर्मचारी था, उसे सस्पेंड किया गया है.
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…