मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी के मौके पर जुलूस पर हुए पत्थराव और आगजनी के इलाके में हालात तनावपूर्ण है। बिगड़ते हालत को देखते हुए डीएम अनुग्रहा पी ने शहर में कर्फ्यू की घोषणा की है. रविवार को हुए हिंसा में एसपी सिद्धार्थ को गोली लगने से वे घायल हो गए थे, थाना इंचार्ज बीएल मंडलोई सहित 6 पुलिस जवान भी घायल हुए थे . शहर में रविवार के दिन 2 दर्जन से ज़्यादा इलाकों में पथराव और आगजनी की घटना हुई. फ़िलहाल शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
IG राकेश कुमार सिंह और कमिश्नर पवन शर्मा खरगोन पहुंचे हैं. इस मामलें में अब तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इन लोगों को जेल में डालना एक विषय है इन लोगों की प्रापर्टी, अवैध निर्माण, अतिक्रमण है, आर्थिक प्रहार, बहुत बड़ा प्रहार होता है. इन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही कमिश्नर पवन शर्मा ने कहा कि माननीय सीएम ने बताया है कि इन लोगों से जो नुकसान हुआ है, उसकी भी भरपाई कराने की भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सूबे में दंगे और उपद्रव के बारे में सरकार की नीति ‘जीरो टालरेंस’ की है, हम इसके क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए 50 से ज़्यादा जगह चिन्हित की गई है. जो स्थान इसमें चिन्हित है उसमें खसखस बाड़ी, मोहन टॉकीज वाला स्थान, आनंद नगर के पीछे वाला स्थान आदि हैं. वहीं शासकीय कर्मचारियों पर कार्रवाई पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा, अफवाह फैलाने के बारे में चार लोगों का पता चला है, इसमें से तीन को सेवा से निकाल दिया गया है, एक को सस्पेंड किया गया है. उन्होंने बताया कि निकाले गए तीन कर्मचारी दैनिक वेतनभोगी कर्मी थे, एक नियमित कर्मचारी था, उसे सस्पेंड किया गया है.
बिग बॉस 18 में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों…
पिछले साल 2024 में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन…
किंशुक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली है और…
आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही…
नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया कि…
मनोहरन और उनकी पत्नी सुकन्या 'होम बर्थ एक्सपीरियंस' नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं।…