MP Congress Minister PC Sharma Remark On Hema Malini: सीएम कमलनाथ के मंत्री पीसी शर्मा बोले – मध्य प्रदेश में सांसद हेमा मालिनी के गालों जैसी चिकनी सड़के बनवाएंगे

Madhya Pradesh Ke Minister PC Sharma Bole Rajya Mein Hema Malini Ke Galon Jaisi Chickni Road Banvayenge: मध्य प्रदेश कांग्रेस में कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि वह राज्य में फिल्म एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद हेमा मालिनी के गालों जैसी चिकनी सड़के बनवाएंगे. उन्होने ये बयान भोपाल के हबीबगंज में सड़क का निरीक्षण करने के बाद दिया. पीसी शर्मा 15 अक्टूबर मंगलवार को भोपाल के हबीबगंज पहुंचे थे. इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने 12 अक्टूबर को राज्य में सड़कों की खस्ता हालत को लेकर ट्वीट किया था. पीसी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में वाशिंगटन से अच्छी सड़कों की बात कही गई थी उनका क्या हुआ. पीसी शर्मा ने कहा कि हम सूबे में हेमा मालिनी की गालों जैसी चिकनी सड़के बनवाएंगे.

Advertisement
MP Congress Minister PC Sharma Remark On Hema Malini: सीएम कमलनाथ के मंत्री पीसी शर्मा बोले – मध्य प्रदेश में सांसद हेमा मालिनी के गालों जैसी चिकनी सड़के बनवाएंगे

Aanchal Pandey

  • October 16, 2019 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने राज्य में फिल्म स्टार और लोकसभा सांसद हेमा मालिनी के गालों जैसी चिकनी सड़क बनाने का वादा किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने ये वादा भोपाल में हबीबगंज में सड़क का निरीक्षिण करने के बाद किया. मंत्री पीसी शर्मा 15 अक्टूबर मंगलवार को भोपाल के हबीबगंज इलाके में सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने ये बयान दिया.

कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने सूबे की पूर्व शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर निशाना साधते हुए बोले की मध्य प्रदेश में वाशिंगटन जैसी सड़के बनाई गईं उनका क्या हुआ. बारिश के बाद सभी जगह सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में राज्य में सड़कों का हाल चेचक के दाग की तरह है. पीसी शर्मा के मुताबिक राज्य में अब सड़के कैलाश विजयवर्गीय के चेहरे की तरह हों गई हैं. गौरतलब है कि शिवराज सिंह ने अपने कार्यकाल में कहा था कि वह मध्य प्रदेश में उस तरह की सड़के बनाएंगे जैसी अमेरिका में बनाई जाती हैं.

पीसी शर्मा ने मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने बीते दिनों राज्य में सड़कों की बिगड़ती हालत पर राज्य सरकार की जमकर आलोचना की थी. आपको बता दें कि साल 2017 में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताया था. अमेरिका से लौटने के बाद शिवराज सिंह ने कहा था कि वाशिंगटन डीसी की 92 फीसदी सड़कों हालत खस्ता है. उन्होंने कहा था कि अमेरिका से अच्छी सड़कें मध्य प्रदेश में हैं.

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने 12 अक्टूबर को ट्वीट कर कहा था कि राज्य में सड़कें जर्जर हैं. प्रतिदिन सड़क हादसे हो रहे हैं. राज्य सरकार सूबे में काम न करने बजाय केंद्र सरकार को सहयोग न देने का आरोप लगा रही है. मध्य प्रदेश सरकार के पास काफी बजट है, जिसके जरिए सरकार को सड़कों की मरम्मत करवानी चाहिए.

पीसी शर्मा ने ये बयान बीजेपी नेता और लोकसभा अध्यक्ष हेमामालिनी के जन्मदिन के एक दिन पहले दिया है. आज 16 अक्टूबर भारतीय सिनेमा में अहम स्थान रखने वाली हेमा मालिनी अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. हेमा मालिनी ने अपनी फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. फिल्मों  से किनारा करने के बाद हेमा मालिनी राजनीति में  सक्रिय हैं. वह लगातार दूसरी बार मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद चुनी गई हैं. 

RBI Full Control on Cooperative banks: पीएमसी घोटाले से आहत यूनियन की मांग, भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्ण नियंत्रण में रहें सहकारी बैंक

Sanjay Dutt on Shiv Sena Aditya Thackeray: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले संजय दत्त का शिवसेना को समर्थन, आदित्य ठाकरे को बताया छोटा भाई, कहा- देश को गतिशील युवाओं की जरूरत

15 October Top 5 News Punch: पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बातें, पीएमसी बैंक के एक खाताधारक की हार्ट अटैक से मौत, पश्चिम बंगाल के गवर्नर का हुआ अपमान, तस्वीरों में देखें दिन भर की पांच बड़ी खबरें

Tags

Advertisement