Madhya Pradesh Ke Minister PC Sharma Bole Rajya Mein Hema Malini Ke Galon Jaisi Chickni Road Banvayenge: मध्य प्रदेश कांग्रेस में कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि वह राज्य में फिल्म एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद हेमा मालिनी के गालों जैसी चिकनी सड़के बनवाएंगे. उन्होने ये बयान भोपाल के हबीबगंज में सड़क का निरीक्षण करने के बाद दिया. पीसी शर्मा 15 अक्टूबर मंगलवार को भोपाल के हबीबगंज पहुंचे थे. इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने 12 अक्टूबर को राज्य में सड़कों की खस्ता हालत को लेकर ट्वीट किया था. पीसी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में वाशिंगटन से अच्छी सड़कों की बात कही गई थी उनका क्या हुआ. पीसी शर्मा ने कहा कि हम सूबे में हेमा मालिनी की गालों जैसी चिकनी सड़के बनवाएंगे.
भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने राज्य में फिल्म स्टार और लोकसभा सांसद हेमा मालिनी के गालों जैसी चिकनी सड़क बनाने का वादा किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने ये वादा भोपाल में हबीबगंज में सड़क का निरीक्षिण करने के बाद किया. मंत्री पीसी शर्मा 15 अक्टूबर मंगलवार को भोपाल के हबीबगंज इलाके में सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने ये बयान दिया.
कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने सूबे की पूर्व शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर निशाना साधते हुए बोले की मध्य प्रदेश में वाशिंगटन जैसी सड़के बनाई गईं उनका क्या हुआ. बारिश के बाद सभी जगह सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में राज्य में सड़कों का हाल चेचक के दाग की तरह है. पीसी शर्मा के मुताबिक राज्य में अब सड़के कैलाश विजयवर्गीय के चेहरे की तरह हों गई हैं. गौरतलब है कि शिवराज सिंह ने अपने कार्यकाल में कहा था कि वह मध्य प्रदेश में उस तरह की सड़के बनाएंगे जैसी अमेरिका में बनाई जाती हैं.
पीसी शर्मा ने मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने बीते दिनों राज्य में सड़कों की बिगड़ती हालत पर राज्य सरकार की जमकर आलोचना की थी. आपको बता दें कि साल 2017 में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताया था. अमेरिका से लौटने के बाद शिवराज सिंह ने कहा था कि वाशिंगटन डीसी की 92 फीसदी सड़कों हालत खस्ता है. उन्होंने कहा था कि अमेरिका से अच्छी सड़कें मध्य प्रदेश में हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने 12 अक्टूबर को ट्वीट कर कहा था कि राज्य में सड़कें जर्जर हैं. प्रतिदिन सड़क हादसे हो रहे हैं. राज्य सरकार सूबे में काम न करने बजाय केंद्र सरकार को सहयोग न देने का आरोप लगा रही है. मध्य प्रदेश सरकार के पास काफी बजट है, जिसके जरिए सरकार को सड़कों की मरम्मत करवानी चाहिए.
प्रदेश में सड़के जर्जर है। जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। राज्य सरकार काम करने के बजाय हर बात पर केंद्र सरकार के सहयोग न करने का आरोप लगाकर जिम्मेदारी से भागती है। प्रदेश सरकार के पास बजट की बड़ी राशि है। जिसमे से सरकार को सड़को की मरम्मत के लिए खर्च करना चाहिए।
— Gopal Bhargava (@bhargav_gopal) October 12, 2019
पीसी शर्मा ने ये बयान बीजेपी नेता और लोकसभा अध्यक्ष हेमामालिनी के जन्मदिन के एक दिन पहले दिया है. आज 16 अक्टूबर भारतीय सिनेमा में अहम स्थान रखने वाली हेमा मालिनी अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. हेमा मालिनी ने अपनी फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. फिल्मों से किनारा करने के बाद हेमा मालिनी राजनीति में सक्रिय हैं. वह लगातार दूसरी बार मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद चुनी गई हैं.