MP Cong Candidate List: मध्य प्रदेश की 3 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा, सभी लोकसभा क्षेत्रों में स्थिति साफ

भोपाल: कांग्रेस ने आज लोकसभा उम्मीदवारों की नई सूची की घोषणा की। इनमें मध्य प्रदेश की बाकी तीन सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई. कई दिनों की माथापच्ची के बाद पार्टी ने ग्वालियर से प्रवीण पाठक, खंडेव से नरेंद्र पटेल और मुरैना से सत्यपाल शिकरवार (नीतू) को उम्मीदवार बनाया है। इन सीटों […]

Advertisement
MP Cong Candidate List: मध्य प्रदेश की 3 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा, सभी लोकसभा क्षेत्रों में स्थिति साफ

Tuba Khan

  • April 6, 2024 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

भोपाल: कांग्रेस ने आज लोकसभा उम्मीदवारों की नई सूची की घोषणा की। इनमें मध्य प्रदेश की बाकी तीन सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई. कई दिनों की माथापच्ची के बाद पार्टी ने ग्वालियर से प्रवीण पाठक, खंडेव से नरेंद्र पटेल और मुरैना से सत्यपाल शिकरवार (नीतू) को उम्मीदवार बनाया है। इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही राज्य की सभी 29 संसदीय सीटों पर उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है.

सिर्फ 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

इस बार कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. समझौते के तहत खजुराहो सीट कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को दे दी है. सपा ने यहां से मीरा यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन जिला निर्वाचन ने उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी.

मुरैना-श्योपुर सीट पर एक ही उम्मीदवार

कांग्रेस ने मुरैना और श्योपुर सीट से केवल एक-एक उम्मीदवार को नामांकित किया। पार्टी ने सत्यपाल शिकरवार (नीतू) पर भरोसा जताया। वह सुमावली से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे हैं। भाजपा ने 2020 के विधानसभा उपचुनाव में भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। सत्यपाल शिकारवाल के भाई सतीश सिकरवार ग्वालियर कांग्रेस विधायक और उनकी भाभी शोभा सिकरवार ग्वालियर की महापौर हैं।

अब तक 240 उम्मीदवारों का ऐलान

इससे पहले कांग्रेस 240 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। बता दें कि इस लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने है। पहला चरण 19 अप्रैल को होगा और नतीजे 4 जून को आएंगे। वहीं चुनाव करीब आते देख राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें –

एनआईए टीम पर हुए हमले को लेकर बोलीं ममता बनर्जी, भाजपा कर रही गंदी राजनीति

Advertisement