Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Shivraj Singh Chouhan Eating Meat Viral Photo: शिवराज सिंह चौहान की हेलिकॉप्टर में मुर्गा खाने की वायरल फोटो का सच

Shivraj Singh Chouhan Eating Meat Viral Photo: शिवराज सिंह चौहान की हेलिकॉप्टर में मुर्गा खाने की वायरल फोटो का सच

Shivraj Singh Chouhan Eating Meat Viral Photo: सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक फोटो खूब वायरल हो रही है. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर में एक प्लेट में खाना खाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखेंगे तो आपको दिखेगा कि उनकी प्लेट में मुर्गे की टांग यानी चिकन दिखेगा. जानिए विष्णु शर्मा के साथ इस वायरल वीडियो का सच.

Advertisement
MP CM Shivraj Singh Chouhan consuming meat viral Video
  • November 20, 2018 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अचानक से सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक तस्वीर वायरल होने लगी है। पिछले तीन चार दिन से वायरल हो रही इस तस्वीर में शिवराज हेलीकॉप्टर में बैठे दिख रहे हैं और उनके सामने एक प्लेट में खाना दिख रहा है और शिवराज उसे खाते हुए दिख रहे हैं। गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि प्लेट में मुर्गे की टांग, चिकन वगैरह रखा हुआ है। इस तस्वीर के साथ वायरल हो रही पोस्ट्स में लिखा हुआ है—शिवराज की असलियत देख लो, मुर्गे की टांग खा रहा है और कट्टर हिंदू बना फिरता है। ऐसे कई पोस्ट्स ट्विटर और फेसबुक पर ही नहीं ह्वाट्स एप पर भी लोगों ने भेजी हैं। जबकि शिवराज हमेशा से दावा करते आए हैं कि वो शाकाहारी हैं, उनकी इस तस्वीर से तमाम भाजपा समर्थक भी सकते में आ गए हैं, उस पर एमपी में चुनाव है, तो उसमें भी नुकसान हो सकता है।

आखिर इस तस्वीर में जो दिख रहा है वो वाकई में सच है क्या? और अगर सच भी है तो दिक्कत क्या है, क्योंकि अटलजी ने तो स्वीकार किया था कि वो मांसाहारी हैं, बीजेपी के कई और नेता भी मांसाहारी हैं। दरअसल शिवराज के बारे में मशहूर है कि वो शाकाहारी हैं, इसलिए इस तस्वीर को ज्यादा शेयर किया जा रहा है ताकि लोगों को ये बताया जाए कि शिवराज शाकाहारी होने का दम भरते हैं लेकिन वो छुप छुप कर मुर्गा उड़ाते हैं। इससे शिवराज की छवि चुनावों में खराब होगी।

लेकिन जब हमने पड़ताल की तो शिवराज के स्टाफ ही नहीं सालों से जानने वालों तक ने कहा कि शिवराज मांस खा ही नहीं सकते। फिर ऐसे में सवाल उठता है कि ये तस्वीर कहां से आई? हमारी जांच जारी रही, तो पता चला कि इस तस्वीर समेत एक स्टोरी 22-23 नवम्बर को कई हिंदी, अंग्रेजी अखबारों ने छापी थी, जिसमें बिजनेस टुडे, ट्रिब्यून और बिजनेस स्टेंडर्ड भी शामिल हैं। उन स्टोरीज में इस स्टोरी का क्रेडिट पीटीआई को दिया गया था, पीटीआई वो प्रतिष्ठित मीडिया एजेंसी है, जो अखबारों को देश-विदेश से खबरों की सर्विस देती है।

जाहिर हैं पीटीआई से खबर सभी बड़े प्रकाशनों तक गई होगी, तभी एक ही जैसी खबर और एक ही तस्वीर सब जगह थी। लेकिन वो तस्वीर और इस वायरल तस्वीर में बड़ा फर्क साफ दिख रहा है, जिस तस्वीर में लैग पीस या चिकन रखा दिख रहा है, उसमें कोई सब्जी दिख रही है। खबर में भी ऐसा कुछ नहीं लिखा था कि शिवराज ने चिकन जैसा कुछ खाया हो। यानी साफ है कि इस तस्वीर को लेकर किसी ने तस्वीर के साथ छेड़खानी की और फोटोशॉप की मदद से लैगपीस, चिकन की तस्वीरें सब्जियों की जगह उस तस्वीर में लगाई गई और उसे सोशल मीडिया ग्रुप्स में शेयर कर दिया गया और फिर बाकी आम जनता बिना ये हरकत जाने उस तस्वीर को यहां वहां शेयर करने मे जुटी है। ऐसे ये तस्वीर साफ तौर पर फेक साबित होती है।

Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश के झाबुआ में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- जो कांग्रेस 50 साल में नहीं कर पाई, शिवराज सिंह चौहान ने 15 साल में कर दिया

MP Elections Opinion Poll: इंडिया टीवी, इंडिया टु़डे और एबीपी मध्य प्रदेश ओपिनियन पोल: कांग्रेस पिछड़ी, बीजेपी आगे, फिर बनेगी शिवराज सरकार

Tags

Advertisement