MP: सीएम मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर को हटाया, ड्राइवर से पूछा था- तुम्हारी औकात क्या है

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्रक ड्राइवर से बदसलूकी करने वाले शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटा दिया है. बता दें कि हड़ताल के बीच मंगलवार को एक बैठक के दौरान कलेक्टर कन्याल और ड्राइवर्स के बीच बहस हो गई थी. इस दौरान शाजापुर कलेक्टर ने ड्राइवर से कहा था कि तुमने […]

Advertisement
MP: सीएम मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर को हटाया, ड्राइवर से पूछा था- तुम्हारी औकात क्या है

Vaibhav Mishra

  • January 3, 2024 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्रक ड्राइवर से बदसलूकी करने वाले शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटा दिया है. बता दें कि हड़ताल के बीच मंगलवार को एक बैठक के दौरान कलेक्टर कन्याल और ड्राइवर्स के बीच बहस हो गई थी. इस दौरान शाजापुर कलेक्टर ने ड्राइवर से कहा था कि तुमने समझ क्या रखा है? क्या कर लोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है?

ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं- सीएम

इस मामले पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है. सबके काम का सम्मान किया जाना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं. हम लगातार गरीबों की सेवा में जुटे हुए हैं. सीएम मोहन ने कहा कि हमारी सरकार ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं करेगी. सभी अधिकारी अपने भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें.

जानिए क्या है पूरा मामला…

मालूम हो कि मंगलवार को शाजापुर कलेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. इस वीडियो में एक बैठक के दौरान कलेक्टर किशोर कन्याल एक ड्राइवर से उसकी औकात पूछते नजर आ रहे हैं. बता दें कि शाजापुर कलेक्टर ने मंगलवार को ड्राइवर्स एसोसिएशन की बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग में कलेक्टर ने कहा कि मैं साफ तौर पर कह रहा हूं कोई भी कानून हाथ में नहीं लेगा. इस पर एक ड्राइवर ने उनसे कहा कि अच्छे से बोलो. इतने में कलेक्टर साहब भड़क गए और उन्होंने कहा कि गलत क्या है? तुमने समझ क्या रखा है, तुम क्या करोगे, तुम्हारी औकात क्या है? इसके जवाब में ड्राइवर ने कहा यही लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है.

यह भी पढ़ें-

Advertisement