भोपाल: मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज यानी 13 दिसंबर को भोपाल में सीएम पद की शपथ ली। इसके बाद वे (MP CM Mohan Yadav) सीधे उज्जैन के बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच गए। यहां उन्होंने बाबा महाकाल का महामृत्युंजय मंत्र के साथ जलाभिषेक किया और उनका आशीर्वाद लिया। महाकाल की पूजा करने बाद उन्होंने कहा कि हमारी यही मंशा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एमपी की डबल इंजन की सरकार चले और हमारा प्रदेश और आगे जाए।
मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना करने के बाद सीएम मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) ने कहा कि शपथग्रहण करने के बाद सीधे बाबा महाकाल के दरबार में आया हूं। उन्होंने कहा कि हम सब की इच्छा रहती है कि जब हमें किसी भी नए काम का दायित्व मिलता है तो बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लेना चाहिए। मोहन यादव ने बताया कि उन्हें यहां से कैबिनेट की मीटिंग लेना है और चार्ज लेना है। इसके पहले मैं बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने यहां आया था। सीएम ने कहा कि बाबा महाकाल हम सब पर कृपा करते हैं। अब मेरी यही इच्छा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की डबल इंजन की सरकार चले और हमारा प्रदेश और आगे बढ़े।
मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव ने बुधवार (13 दिसंबर) को पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आदि बड़े नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: CM Oath Ceremony: एमपी में आज से मोहन राज, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…