Rahul Gandhi Amethi Lok sabha Seat: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की अमेठी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन पर संकट के बादल छाए हए हैं. अमेठी से निर्दलीय उम्मीदवार ध्रुवलाल और बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी अफजाल वारिस ने राहुल के नामांकन पर आपत्ति जताई है.
अमेठी. उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन पर निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुवलाल और बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार अफजाल वारिस ने आपत्ति दर्ज कराते हुए रद्द करने की मांग की है. अमेठी कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्रों की जांच के आखिरी दिन यह शिकायत की गई है. ध्रुवलाल और अफजाल वारिस का कहना है कि राहुल गांधी ने नामांकन के दौरान गलत जानकारी दी.
निर्दलीय उम्मीदवार ध्रुवलाल का राहुल गांधी पर आरोप
निर्दलीय उम्मीदवार ध्रुवलाल के वकील रवि प्रकाश के अनुसार, एक कंपनी रजिस्टर्ड करते हुए राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता दिखाई थी, जिसका मतलब वे भारतीय नागरिक नहीं हैं. ध्रुवलाल के वकील का दावा है कि है कि चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल करने के दौरान राहुल गांधी ने गलत दस्तावेज दिए हैं और चुनाव अधिकारी को गुमराह किया है.
Ravi Prakash, lawyer of independent MP candidate from Amethi, Dhruv Lal who has raised objections on Rahul Gandhi's nomination papers: On basis of certificate of incorporation of a company registered in UK, he declared himself a UK citizen. A non-citizen can't contest polls here. pic.twitter.com/A8ifZgbGhC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 20, 2019
वहीं राहुल गांधी पर ये भी आरोप है कि उन्होंने जिस कंपनी को रजिस्टर्ड कराते हुए अपने आप को ब्रिटिश नागरिक बताया, उस कंपनी के प्रॉफिट को भी राहुल ने एफिडेविट में नहीं दिखाया है.
Ravi Prakash: There are no details on assets&profits of the company mentioned in the affidavit. There are a no. of mistakes in his educational qualification certificates. The original educational certificates should be presented so that his (Rahul Gandhi) claim can be established
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 20, 2019
बीएमपी प्रत्याशी अफजाल वारिस का राहुल गांधी पर आरोप
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी अफजाल वारिस का आरोप है कि नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली के स्टाम्प लगाए हैं, जबकि उन्हें अमेठी का स्टाम्प लगाना था. इसके साथ ही अफजाल वारिस के वकील ने शपथ पत्र में राहुल गांधी द्वारा चल संपति न देने और शैक्षणिक योग्यता में हेरफेर करने का आरोप लगाते हुए उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी अफजाल वारिस के वकील का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी न देकर अमेठी की जनता और देश के साथ धोखा किया है. राहुल गांधी के एफिडेविट में चल संपत्ति के कॉलम को भी खाली छोड़ा गया है.
Amethi returning officer orders postponement of scrutiny of Congress President Rahul Gandhi’s nomination papers to 22nd April. pic.twitter.com/KLHZ7PA5qc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 20, 2019
फिलहाल इस मामले को लेकर अमेठी के जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले की सुनवाई के लिए 22 अप्रैल 11 बजे का समय दिया है. बता दें कि अमेठी लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान किया जाएगा और लोकसभा चुनाव 2019 का नतीजा 23 मई को जारी होगा.