नई दिल्ली: भाजपा ने मध्य प्रदेश में 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्री सहित सात सांसदों को मैदान में उतारा है। बता दें कि मध्य प्रदेश में जिन सात सांसदों को भाजपा ने टिकट दिया है उनमें मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, सतना से गणेश सिंह, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सीधी से रीती पाठक, गडरवारा से सांसद उदय प्रताप सिंह, निवास सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते और नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल को विधानसभा टिकट दिया गया है। बता दें कि इंदौर सीट से भाजपा ने अपने राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भी टिकट दिया है।
भाजपा ने अपने जिन सांसदों को मैदान में उतारा है, वे सभी राज्य के अलग-अलग क्षेत्रीय इलाकों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस तरह से भाजपा ने साफ संकेत दे दिया है कि इस बार पार्टी सामूहिक नेतृत्व में मैदान में उतर रही है और यही कारण है कि हर क्षेत्र से पार्टी एक बड़ा चेहरा चुनाव मैदान में उतार रही है।
इन बड़े नेताओं और चेहरों की क्षेत्रवार बात करें तो भाजपा ने ग्वालियर चंबल क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट दिया है। वहीं बुंदेलखंड रीजन से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। विंध्याचल क्षेत्र की बात करें तो यहां से सीधी विधानसभा सीट से सांसद रीती पाठक और सतना सीट से सांसद गणेश सिंह को टिकट दिया गया है। राज्य के महाकौशल क्षेत्र से लोकसभा सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं निमाड क्षेत्र से सांसद उदय प्रताप सिंह मैदान में हैं। वहीं, आदिवासी चेहरे के रूप में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर से मैदान में उतारा गया है।
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…